Shillai : सहायिकाओं के 3 पद पात्र उम्मीदवार न मिलने से रह गए रिक्त
महिला बाल विकास एवं परियोजना कार्यालय Shillai के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 9 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 17 पदों के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
बाल विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में केंद्र बैल्ला के लिए गुलशन पुत्री बहादुर सिंह, पन्दयाट के लिए कमलेश पत्नी सुमित, दियान्डो के लिए मानसी पुत्री दीप चंद, डककर के लिए पलका पत्नी जयपाल, खड़काह के लिए रंजू देवी पुत्री माधु राम, कमियारा के लिए प्रियंका पत्नी बिटू, केसुनु के मोनिका पत्नी कपिल शर्मा, बसोग के लिए मीरा देवी पुत्री सोहन सिंह व बोहड़ शिवयाडी के लिए निशा पुत्री जगत राम का चयन हुआ है।
Also read : Shillai : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सुनी जनसमस्याएं
वही चयनित आंगनबाड़ी सहायिकाओं में पंदयाट के लिए रबीना देवी पत्नी संजय, डाका बांदली के लिए उर्मिला पत्नी रविंद्र, लोजा के लिए मंजू देवी पत्नी राजकुमार, शरोग के लिए प्रियंका पत्नी जगदीश, दराबिल के लिए पूनम मालवीय पत्नी कमलेश शर्मा, जिमटवाड के लिए प्रतिभा पत्नी मामराज, पाब के लिए संगीता देवी पुत्री खेउटा राम, कोटि उतरेउ – 1 के लिए सुनीता देवी पत्नी राजू, ध्याड़ के लिए तनु शर्मा पत्नी निकेश, मटियाना के लिए कृष्णा पत्नी रंजीत सिंह, जारवा – 2 के लिए उषा पत्नी राजेंद्र सिंह, नाया के लिए सुनीता शर्मा पुत्री स्वर्गीय शुपा राम, जरवा – 1 के लिए ममता कुमारी पत्नी रोहित, कलोंग से अनीता पुत्री गुमान सिंह का चयन हुआ है।
बाल विकास अधिकारी Shillai ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायिकाओं के तीन पद आंगनबाड़ी धकौली, रोनहाट व नावणा में पात्र उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त रह गए है।