HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shillai में ग्रामीण आजीविका विभाग के तहत जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता शिविर का आयोजन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Shillai : स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए बैंक करता है वितीय सहायता प्रदान Shillai ग्राम पंचायत सभागार में राष्ट्रीय  ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य तौर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक वीरेन्द्र ठाकुर तथा स्थानीय बैंकों के प्रवन्धक उपस्थित रहे। ...

विस्तार से पढ़ें:

Shillai : स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए बैंक करता है वितीय सहायता प्रदान

Shillai ग्राम पंचायत सभागार में राष्ट्रीय  ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य तौर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक वीरेन्द्र ठाकुर तथा स्थानीय बैंकों के प्रवन्धक उपस्थित रहे। शिविर में स्कूली छात्रों सहित सैंकड़ो महिलाओं को वित्तीय जानकारी सांझा की गई।

Shillai में ग्रामीण आजीविका विभाग के तहत जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ग्रामीण विकास विभाग ने शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य गरीब उन्मूलन के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देकर हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है।

ग्रामीण क्षेत्रों को गरीब स्वयं सहायता समूहों (SHG) में संगठित कर विभिन्न प्रकार के लघु व्यवसाय के लिए सरकार स्थानीय बैंकों से सब्सिडी ओर कम व्याज दरों पर विशेष लोन मुहैया करवाने में सहायता दी जाती है।

बैंक प्रबन्धको ने शिविर में उपस्थित स्वयं सहायता समूह Shillai की महिलाओं को  अनेकों परियोजनाओं के लिए मिलने वाले ऋण लाभ व ऑनलाइन ठगी से सतर्कता के सन्धर्व में विस्तार से बताया, टिम्बर की दातुन, स्वयं सहायता समूह के ब्रेंड का देसी घी के व्यापार जैसे अनेको व्यवसाय ग्रामीण स्तर से शरू किए जा सकते हैं।

Also Read : Shillai : नहीं रही वह कांग्रेस पार्टी जिसे स्व० पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने खड़ा किया था: दलीप सिंह चौहान 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Shillai क्षेत्र की महिलाए गांव के किसानों से घी एकत्र कर उसको स्वयं सहायता समूह के लेवल वाले डब्बों में पैक कर शादी समारोह व शहरों में सप्लाई भेज कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए बैंक वितीय सहायता प्रदान करता है।

उन्होंने विभिन्न प्रकार के बैंक खातों, सुरक्षा बीमा, धन का सही निवेश के सही तरीके समझाए तथा ऑनलाइन हो रहे अनेको प्रकार के फ्रॉड से सतर्क  रहने की हिदायत दी। फर्जी कॉल्स, फर्जी साइटों के लगातार आने वाले मैसेज व खाते की जानकारी को सांझा करने से बचने को कहा। बैंक खाते से संबंधित शिकायत के निवारण के लिए नजदीकी शाखा में जाकर समस्या का हल पाना ज्यादा सुरक्षित है।