HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Shillai : लाधी क्षेत्र के लाल ने किया कमाल, 40 वर्ष से लंबित रास्ते को किया बहाल

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Shillai : पंचायत के लोगों ने जताया आभार 

Shillai : Shillai क्षेत्र से विधायक, सरकार में मंत्री हर्षवर्धन चौहान के गृह क्षेत्र उपमंडल कफोटा के तहत आने वाली तहसील के कार्यालय के लिए कई दशकों से आम रास्ते की समस्या खत्म हो गई है। 1982 में खुला उपतहसील कार्यालय अपग्रेड होकर 2015 में तहसील बनी। लेकिन तहसील कार्यालय तक पहुँचने के लिए कोई आम रास्ता तक नहीं बन पाया था।

Shillai : लाधी क्षेत्र के लाल ने किया कमाल, 40 वर्ष से लंबित रास्ते को किया बहाल

दो महीने पहले पहुँचे नायब तहसीलदार व कार्यकारी तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकुर ने महज कुछ समय में लोगो की इस समस्या का समाधान चुटकियों में कर दिया है।

ट्रक यूनियन अध्यक्ष खतरी सिंह ठाकुर ने बताया कि दशकों पहले कमरऊ में खुली उपतहसील 2015 में तहसील बन गई। परन्तु तहसील कार्यालय को जोड़ने वाला मार्ग आज तक नही बन पाया था। 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कल्याण सिंह के परिवार से सम्बंध रखने वाले लाधी क्षेत्र के लाल नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकुर ने महज कुछ ही समय में कार्यालय के लिए रास्ते का निर्माण करवा दिया है, जिससे कार्यालय पहुँचने वाले क्षेत्र के लोग बेहद खुश है।

उन्होंने बताया कि दशकों पहले खुले तहसील कार्यालय में अब तक 26 नायब तहसीलदार व 7 तहसीलदार कार्यरत रहे। सभी ने कार्यालय के लिए कई मर्तबा रास्ता बनाने की कोशिश की लेकिन अब तक सफलता नही मिल पाई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also read : Shillai : गेहूं बीज वितरण पर विभागीय कर्मियों की कार्यप्रणाली पर किसानों के उठाए सवाल, सरकार से नाराज किसान

--advertisement--

Shillai क्षेत्र के लोग तहसील कार्यालय तक कमरऊ गांव के लोगों के निजी घरों के प्रांगण से एक जगह दीवार फांद कर पहुँचते थे, जिसमें लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन शिलाई क्षेत्र की लाधि क्षेत्र के लाल ने ये कमाल कर दिखाया है।  उन्होंने आम जान के लिए कार्यालय का रास्ता बहाल कर दिया है ।

Shillai : लाधी क्षेत्र के लाल ने किया कमाल, 40 वर्ष से लंबित रास्ते को किया बहाल

स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान मोहन सिंह, मांगी राम ठाकुर उप प्रधान ट्रक ऑपरेटर यूनियन, बहादुर सिंह शर्मा पूर्व बीडीसी, माम राज ठाकुर पूर्व प्रधान, खतर सिंह पूर्व प्रधान, मुंशी राम पूर्व वार्ड मेंबर, उदय राम शर्मा माईन ऑनर, कुलदीप ठाकुर माईन ऑनर, मोहन सिंह व नंबरदार जगत सिंह, नंबरदार शूपा राम, इंदर सिंह व रघुबीर सिंह आदि नायब तहसीलदार की प्रशंसा करते हुए बताया कि जिस जगह से कार्यालय के लिए आम रास्ता/सड़क का समाधान निकाला है वह काबिले तारीफ है, ऐसे अधिकारी सौभाग्य से मिलते हैं हम सभी उनका दिल की गहराई से धन्यवाद करते है।