HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

शिलाई में तीन नए कोरोना पोजेटिव, कुल पोजेटिव मामले हुए आठ

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

शिलाई में कोरोना संक्रमण फैला रहा पावं हरदिन आ रहे पोजेटिव मामले

कंवर ठाकुर(शिलाई):

शुक्रवार को शिलाई में तीन नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है इससे पहले 5 लोग कोरोना पोजेटिव आ चुके है तीन दिनों में शिलाई अस्पताल के अन्तर्गत 8 लोगो में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए है धीरे धीरे कोरोना संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा लोगो की धड़कने तेज कर रहा है। शिलाई कस्बा पहाड़ी सरचना वाला क्षेत्र है तथा क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने वाले लोग रहते है इसलिए कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगो की संख्या कम है परतुं डर इस बात का है कि जो लोग पोजेटिव आए है उन सभी के सम्पर्क में सैकड़ों की संख्या शामिल है

कागजो में सिविल अस्पताल का दर्जा, लेकिन मौका पर रेफर सेंटर के अतिरिक्त अन्य सेवाएं नही उपलब्ध

शिलाई में अस्पताल पहले ही बैंटिलेटर पर चल रहा है कागजो पर सिविल अस्पताल का दर्जा है लेकिन डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी कम है कई पद डॉक्टरों व कर्मचारियों के खाली पड़े है सुविधाओं के नाम पर शिलाई अस्पताल केवल रेफर सेंटर बना हुआ है। वर्तमान सरकार ने ही शिलाई अस्पताल को अपग्रेड किया है और वर्तमान सरकार के कागजी दावों की पोल शिलाई अस्पताल सरेआम खोल रहा है यदि कोरोना संक्रमण अधिक फैला तो लच्चर स्वास्थ्य व्यवस्था के आगे भेड़-बकरियों से कम जिंदगियों की कीमत हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नेता व सरकार कर रही अनदेखी, जनता परेशान

आश्चर्य तो इस बात से होता है कि वर्तमान विधायक व प्रदेश खादयः आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष जैसे दिग्गज नेता शिलाई की जनता को केवल बोटिंग मशीन समझ कर इस्तेमाल करते है इलेक्शन होने के बाद नेता अपनी जेबो को भरने के अतिरिक्त इन्हें जनता नजर नही आती है ऐसे ही नेताओं के सहयोगी छोटुभाई नेता है जो जनता को खोखले दावों से सुनहरे सपने दिखाते है औऱ माल सारा अपनी जेबो में रखते है सरकार व जनता दोनो को गुमराह करके खूब भर्ष्टाचार करते नजर आते है। शुक्रवार को एक बॉम्बल गांव, एक केलात गांव व एक व्यक्ति पुलिस थाना शिलाई में कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने आए है तीनो ही लोगो स्वास्थ्य देखभाल में क्वारन्टीन हुए है शिलाई में पोजेटिव लोगो की संख्या 8 हो गई है जितने अभी तक कोई भी व्यक्ति ठीक नही हुआ है। उमण्डलधिकारी शिलाई सुरेश कुमार सिंघा ने तीन लोगों के कोरोना पोजेटिव आने की पुष्टि की है।

--advertisement--