HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Shillai महाविद्यालय के वार्षिक वितरण समारोह में यह रहा खास, यहां है आधुनिक तकनीक से सुसज्जित प्रयोगशालाएं

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Shillai महाविद्यालय की 14वीं वार्षिक रिपोर्ट में एमए कक्षाओं का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत Shillai महाविद्यालय में वार्षिक वितरण समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। वार्षिक उत्सव के दौरान स्थानीय एडीएम सुरेन्द्र मोहन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके महाविद्यालय में अव्वल रहे छात्र, छात्रों को पुरस्कृत करके छात्रों ...

विस्तार से पढ़ें:

Table of Contents

Shillai महाविद्यालय की 14वीं वार्षिक रिपोर्ट में एमए कक्षाओं का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत

Shillai महाविद्यालय में वार्षिक वितरण समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। वार्षिक उत्सव के दौरान स्थानीय एडीएम सुरेन्द्र मोहन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके महाविद्यालय में अव्वल रहे छात्र, छात्रों को पुरस्कृत करके छात्रों का मान बढ़ाया है। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ Shillai तहसीलदार मनमोहन जस्टु, बुद्धिजीवी वर्ग और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सरस्वती देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया तथा महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने के बाद  महाविद्यालय ने मुख्य अतिथि का आदर सत्कार किया। 

Shillai महाविद्यालय के वार्षिक वितरण समारोह में यह रहा खास, यहां है आधुनिक तकनीक से सुसज्जित प्रयोगशालाएं

 *Shillai महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती गानों पर नृत्य करके पंडाल में बैठे लोगों का मनोरंजन किया* 

Shillai महाविद्यालय की रंगारंग प्रस्तुति में निधिका एवं पार्टी ने “रघुकुल रीत सदा चली आई” क्लासिकल नृत्य, आरुषि एवं पार्टी ने “ढोलीडा -2” गाने में गुजराती नृत्य, रिया एवं पार्टी ने “तू चंडीगढ़ तो आई नही”, “छमांछम नाच नचे” गाने पर नृत्य, अरुणा एंड पार्टी ने “राष्ट्र के विकास की कल्पना करो” पर ग्रुप सॉन्ग सहित रंजना एवं पार्टी ने पंजाबी गाने पर मनमोहक नृत्य करके पूरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक पहाड़ी, हिंदी और पंजाबी गाने पर प्रस्तुतियां पेश करके मनोरंजन किया और खूब वाहवाही लूटी है। 

Also Read : Himachal News: उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 25 लाख के डिजिटल एक्स-रे प्लांट का शिलाई में किया लोकार्पण

*Shillai महाविद्यालय की 14वीं वार्षिक रिपोर्ट में एमए का रिजल्ट रहा 100 प्रतिशत* 

Shillai महाविद्यालय प्राचार्य डाक्टर जेआर कश्यप ने 14वीं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि Shillai महाविद्यालय हिमाचल के अग्रणी महाविद्यालयों में अंकित है।  महाविद्यालय के अंदर कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में स्नातक की कक्षाएं चल रही है। यहां स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी, हिंदी, राजनैतिक शास्त्र और इतिहास विषयों पर पढ़ाई करवाई जा रही है। पूरे  महाविद्यालय को सीसी टीवी की निगरानी में रखा गया है। Shillai महाविद्यालय के अन्दर शिक्षकों की कड़ी मेहनत के नतीजन बीए प्रथम 70 प्रतिशत, बीए द्वितीय 94 प्रतिशत, बीए तृतीय 99 प्रतिशत, बीकॉम प्रथम 75 प्रतिशत, बीकॉम द्वितीय, तृतीय और बीएससी 100 प्रतिशत, एमए अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास और राजनेतिक शास्त्र का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। जो हिमाचल के अन्य महाविद्यालयों से बेहतर है। 

 *Shillai महाविद्यालय आर्ट्स, साइंस, प्रशासनिक ब्लॉक की व्यवस्था के साथ  पुस्तकालय की आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है* 

Shillai महाविद्यालय भवन के अंदर आर्ट्स, साइंस और प्रशासनिक ब्लॉक विद्यमान है, आर्ट्स ब्लॉक में 11 क्लासरूम है। प्रत्येक क्लासरूम में 100 छात्र,छात्राओं के बैठने की व्यवस्था है। साइंस ब्लॉक में 4 व्याख्यान थियेटर, 4 प्रयोगशालाएं, 2 भंडारण कक्ष, 4 अन्य कमरे है। प्रत्येक व्याख्यान थियेटरों में 60 छात्रों के बैठने की व्यवस्था उपलब्ध है। महाविद्यालय के अंदर 4500 पुस्तकों वाला पुस्तकालय विद्यार्थियों के लिए स्थापित है। जिसमे 80 विद्यार्थी एक साथ पुस्तकों की पढ़ाई कर रहे है। महाविद्यालय के अंदर फ्री वाईफाई की व्यवस्था स्थापित की गई है। समूचे महाविद्यालय को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

*Shillai महाविद्यालय के अंदर स्वीकृत पदों में 10 पद खाली चल रहे है* 

Shillai महाविद्यालय में प्राचार्य पद सहित 21 शिक्षकों के पद स्वीकृत है।  जिनमे अंग्रेजी, लोक प्रशासन, समाज, विज्ञान, पुस्तक कक्षा में एक पद रिक्त है। इनके अतिरिक्त प्रयोगशाला में चार पद, कार्यालय के अंदर एक पद, तबला वादक एक पद, स्टोर कीपर एक पद के साथ चतुर्थ श्रेणी का एक पद खाली चल रहा है। 

 *Shillai महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र, छात्राएं कर रहे है क्षेत्र का नाम रोशन* 

Shillai महाविद्यालय के अंदर राष्ट्रीय सेवा योजना, केंद्रीय छात्र परिषद, रोवर्स एंड रेंजर्स, खेलकूद प्रतियोगिता, युवा महत्व, कल्ब सोसाइटी, इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब, रेड रिबन क्लब, सड़क सुरक्षा कल्ब, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, व्यवसाय परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, महाविद्यालय पत्रिका “चंद्रिका” के अतिरिक्त दर्जनों कार्यक्रम चल रहे है। जिनके माध्यम से महाविधालय Shillai के छात्र छात्राएं प्रदेश और देश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। 

*Shillai महाविद्यालय हिमाचल प्रदेश के अंदर शिक्षा जगत में आकाश में उदय नजर आ रहा है: जेआर कश्यप* 

शिलाई महाविद्यालय प्राचार्य डाक्टर जेआर कश्यप ने बताया कि शिलाई महाविद्यालय क्षेत्र के छात्र, छात्राओं के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ है। यह महाविद्यालय हिमाचल प्रदेश के शिक्षा जगत में आकाश में उदय नजर आ रहा है। शिलाई महाविद्यालय सौंदर्य से ओतप्रोत है। यह शिक्षा केंद्र उदीयमान विविध विद्याओं के अध्ययन, अध्यापन को प्रोत्साहित करता है। 

महाविद्यालय की पूर्व दिशा को अलंकृत करती हिमाच्छादित पर्वत श्रृंखला जहां सतत रूप से धवल यश अर्जित करने की सीख देती है। वहीं दूसरी ओर शिलाई महाविद्यालय के मनोहर उच्च शिखर उदात्त जीवन जीने की मुक प्रेरणा देते है। बेरहाल शिलाई महाविद्यालय के अंदर ढांचागत सुविधाओं में सतत विकास कर रहा है।