HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Shillai : बलदेव तोमर ने सीएम सुक्खू पर बोला हमला भाषणबाजी से लोगों का ध्यान भटका रहे सीएम

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Shillai : मुख्यमंत्री के मुह से ऐसी भाषा नहीं देती शोभा 

Shillai : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा मुख्यमंत्री केवल मात्र अपने भाषणों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस प्रकार की भाषा उन्होंने प्रयोग की है, वह एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती है। उन्होंने ‘भुट्टो और कुट्टो’ शब्द का प्रयोग किया, जिससे स्पष्ट होता है कि वह माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जैसे बड़े नेताओं के मुख से इस प्रकार की भाषा शोभा नहीं देती है 

Shillai : बलदेव तोमर ने सीएम सुक्खू पर बोला हमला भाषणबाजी से लोगों का ध्यान भटका रहे सीएम

Shillai : बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री की समाज में जहर घोलने वाली पॉलिसी के कारण ही चम्बा में दलित युवक की नृशंस हत्या हुई। उस युवक के 8 टुकड़े कर नाले में फेंक दिया गया परन्तु मुख्यमंत्री व सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी क्योंकि खुद मुख्यमंत्री अराजकता फैला रहे हैं।

Shillai : बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश भर में एक साल में 500 से ज्यादा हत्याएं, 1000 के लगभग महिलाओं के अनाचार, दुराचार के मामले और 2000 से ज्यादा सिंथेटिक ड्रग के मामले केवल मुख्यमंत्री की इस दादागिरी वाली सोच का नतीजा है।

Shillai : मिनाक कोचिंग सेंटर शिलाई के 5 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस के माननीय विधायक कांग्रेस के खिलाफ क्यों गए उसका जवाब भी मुख्यमंत्री ने स्वयं दे दिया कि वे विधायकों को कुछ नहीं समझते, उनको जूते की नोक पर रखना चाहते हैं और प्रदेश की जनता को लगातार ठगने का काम कर रहे है। इसी वजह से 43 विधायकों के साथ चली सरकार 34 पर पहुंच गई।  इससे  प्रतीत होता है कि कुर्सी जाने के डर से मुख्यमंत्री बौखला गए है जिस कारण वो ऐसी बयानबाजी कर रहे।

--advertisement--