HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पशुशाला में आग लगने से दो गाय की मौका पर मौत, एक गाय गम्भीर घायल

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

शिलाई के अछोटी गावँ में अचानक लगी आग, पशुशाला में बंधी दो गाय की जलने से हुई मौत, एक गाय को ग्रामीणों ने बचाया।

पशुशाला में आग लगने से परिजनों की रोजी हुई राख

कँवर ठाकुर (शिलाई):- ग्रामं पंचायत शिलाई के गांव अछोटी में अचानक पशुशाला में आग लगने से दो गाय की मौका पर मौत हो गई है जबकि एक गाय गम्भीर घायल है। स्थानीय प्रशासन ने मौका का निरीक्षण करके पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही है।

पशुशाला में आग लगने से दो गाय की मौका पर मौत, एक गाय गम्भीर घायल

जानकारी के अनुसार अछोटी गावँ के भगत सिंह ने रोज की तरह अपनी तीनो गाय को पशुशाला में बांधकर कर घर आए थे, मच्छरों को भगाने के लिए लगाए गए धुंए ने साथ रखे घास में आग पकड़ी व आग पशुशाला तक पहुँच गई, पशुशाला में रखी घास ने जैसे ही आग पकड़ना शुरू किया तो पूरी पशुशाला ने आग पकड़ ली, धुंए सहित आग की लपटे देखकर स्थानीय लोग एकत्रित हुए तथा आग पर काबू पाने के सम्भव प्रयास किये गए, आग काबू से बाहर होने पर अग्निशमन विभाग को सम्पर्क किया लेकिन तब तक दो गाय को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया था कड़ी मशक्क्त करके आग के कहर से एक गाय को बचाया जा सका है जबकि दो गाय पशुशाला के साथ जल गई है, घायल गाय का इलाज चल रहा है।

पशुशाला में आग लगने से दो गाय की मौका पर मौत, एक गाय गम्भीर घायल

पशुशाला मालिक भगत सिंह ने बताया कि अचानक लगी आग ने परिवार का पालन पोषण करने वाली दोनो गाय को जला दिया है। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है घर से गरीब होने के कारण नई गाय खरीदने में परिवार असमर्थ है इसलिए अब परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा, परिवार पर आर्थिक स्तिथि के साथ दुःखो का पहाड़ टूट गया है।

पशुशाला में आग लगने से दो गाय की मौका पर मौत, एक गाय गम्भीर घायल

शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी हल्का ने मौका का निरीक्षण किया है अछोटी गाँव मे पशुशाला में अचानक आग लगने से दो गाय मर गई है परिवार को क्षति हुई है इसलिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सरकार को उचित मुआवजे के लिए भेजा जाएगा परिजनों की हरसम्भव सहायता की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--