HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Shillai : सड़क में गड्ढा खोदकर बंद किया 10 साल पुराना मार्ग, मौका पर पहुची पुलिस से बूढ़ी महिला ने लगाई सड़क खोलने की गुहार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Shillai : आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 

Shillai (सिरमौर): विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत कांडो-भटनोल के गावँ बोहल के ग्रामीणों ने इसी पंचायत के गावँ  कांडो के करीब दस व्यक्तियों के विरुद्ध सड़क के बीच जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदने से सड़क को क्षतिग्रस्त करने पर पुलिस थाना Shillai में मामला दर्ज किया है। मौका पर पहुँची पुलिस व पटवारी से बोहल गांव की लाठी के सहारे चलने वाली बूढ़ी महिला दुखड़ा सुनाती नजर आई।

Shillai : सड़क में गड्ढा खोदकर बंद किया 10 साल पुराना मार्ग, मौका पर पहुची पुलिस से बूढ़ी महिला ने लगाई सड़क खोलने की गुहार

बोहल गावँ के हीरा सिंह, चत्तर सिंह, खजान सिंह, नेत्तर सिंह, रोशन लाल, मोहन सिंह, गोपाल सिंह, सज्जनों देवी, सीमा देवी, ललिता देवी, बविता देवी, विद्या देवी,सत्या देवी, रक्षा देवी, कमल देवी ने बताया कि 10 वर्ष  पूर्व बने इस  लिंक रोड को पूर्व सांसद शिमला  धनीराम शांडिल द्वारा दी गई राशि से बनाया गया। इसके बाद 2014-15 में Shillai के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने इस मार्ग पर अतिरिक्त बजट देकर गावँ बोहल तक इस मार्ग को पहुंचाया।

ग्रामीण इसी लिंक रोड़ से अपनी निजी व किसी वाहन की मदद से रोजाना लोग Shillai बाजार आते है। थोड़ी दूरी पर बने प्राइमरी स्कूल व आंगनबाड़ी में छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है, तो कई लोग इसी सड़क से शिलाई अस्पताल में इलाज के लिए जाते है। गावँ की नकदी फसले भी इसी मार्ग से शिलाई व सब्जी मंडी तक पहुंचाते है। गावँ सभी परिवारों ने नकदी फसल टमाटर उगाई है, इस समय टमाटर दो हजार के करीब प्रति कैरेट बिक रहा है, जबकि पक कर तैयार टमाटर सड़क बंद किए जाने से सड़ने की कगार पर है।

यदि एक दो दिन में सड़क नई खुलती है तो किसानों को लाखों रुपयों की चपत लग सकती है,  जिसका उत्तरदायी आरोपीगण होंगे या प्रशासन होगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्रामीणों ने बताया कि बीते 2 अक्टूबर को सुबह करीब 9 बजे में  एक जेसीबी व कांडो गावँ के लोग  जेसीबी एच पी-85-2221 लेकर स्कूल से कुछ ही दूरी पर बनी कैंची के पास आए और बीच सड़क पर मशीन से बहुत बड़ा गद्दा बना दिया। मशीन की आवाज सुनकर गावँ के नेत्तर सिंह, रोशन लाल, राजेश व सतवीर मौका पर आए जब जेसीबी चालक अशोक से पूछा कि सड़क को क्षतिग्रस्त क्यो की जा रही है, तो मौका पर उपस्तिथ जेसीबी मालिक प्रताप सिंह पुत्र शुपा राम और अन्य आरोपीगण हमलावर हो गए और  धमकियां देने लगे और कह रहे थे कि हमारी मर्जी है। प्रशासन भी हमारा सरकार भी हमारी तुम जो मर्जी करो।

--advertisement--

Shillai : सड़क में गड्ढा खोदकर बंद किया 10 साल पुराना मार्ग, मौका पर पहुची पुलिस से बूढ़ी महिला ने लगाई सड़क खोलने की गुहार

ग्रामीणों ने बताया कि यह कांडो गांव के नम्बरदार, ढिमेदार,भाजपा-कांग्रेस के दबंग गाँव के लोगो को हमेशा दबा कर रखते है और किसी भी चुनाव के दौरान उनकी पार्टी के पक्ष में वोट डालने का भी दबाव बनाते आए है।

आरोपीगण प्रताप सिंह व गुलाब सिंह पुत्र शुपाराम,रतन सिंह पुत्र मेहर सिंह, चमेल सिंह पुत्र जालम सिंह, सूरत सिंह पुत्र हीरा सिंह, प्रताप सिंह पुत्र जीत सिंह, राजेन्द्र पुत्र चानन सिंह, फकीर चंद पुत्र हरषु राम, जवाहर सिंह पुत्र रत्तू राम व चत्तर सिंह पुत्र मंगनी राम गावँ कांडो के विरुद सार्वजनिक मार्ग को बंद करने पर इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए अतिशीघ्र प्रशासन से सड़क खोलने की मांग की है।

Also read : Shillai : मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना व मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की दी जानकारी

Shillai थाना के जांच अधिकारी ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।