HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Sheshu: नहीं रहे साउथ के ये मशहूर कॉमेडियन-एक्टर, 60 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

Sheshu: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल तोड़ दिया है। खबर है कि साउथ के एक मशहूर एक्टर और कॉमेडियन का निधन हो गया है, जिससे पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।

Sheshu: नहीं रहे साउथ के ये मशहूर कॉमेडियन-एक्टर, 60 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Sheshu: नहीं रहे साउथ के ये मशहूर कॉमेडियन-एक्टर, 60 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि साउथ के पॉपुलर कॉमेडी-एक्टर Sheshu का निधन हो गया है। एक्टर ने चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। 60 साल की उम्र में अभिनेता के अचानक निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। बता दें कि शेषु की कई दिन से तबीयत बिगड़ी हुई थी और उनका इलाज चेन्नई के एक निजी हॉस्पिटल में करवाया जा रहा था। 

हार्ट अटैक के बाद हॉस्पिटल में भर्ती थे Sheshu

खबरों के मुताबिक 15 मार्च को Sheshu को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था।हालांकि, वह बीमारी से उबरने में असफल रहे और 26 मार्च को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर के बाद से फैंस और सिनेमा जगत के उनके को-स्टार्स सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धनुष की फिल्म से किया था डेब्यू

Sheshu: नहीं रहे साउथ के ये मशहूर कॉमेडियन-एक्टर, 60 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Sheshu के निधन की खबर को पॉपुलर एक्टर और शेषु के करीबी दोस्त रेडिन किंग्सले ने कंफर्म किया है। रेडिन किंग्सले ने सोशल मीडिया पर शेषु के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने एक्टर की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘RIP।’ वहीं रेडिन किंग्सले के अलावा भी कई फैंस और सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए शेषु के निधन पर दुख जताते हुए नजर आ रहे है और उनकी आत्मा की शांति की दुआ मांग रहा है।

Sheshu ने साल 2002 में पॉपुलर एक्टर धनुष की फिल्म ‘Thulluvadho Ilamai’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो  ‘Lollu Sabha’ में काम करने के मौका मिला जो उनकी असली पहचान बन गया। इस शो की वजह से शेषु साउथ के काॅमेडी किंग कहे जाने लगे थे। कॉमेडी शो लोल्लू सभा के अलावा शेषु ने कई साउथ फिल्मों में काम किया है। जिसमें ‘गुलु गुलु’, ‘नाइ सेकर रिटर्न्स’, ‘बिल्डअप’, ‘ए1’, ‘डिक्कीलूना’, ‘द्रौपती’ और ‘वडक्कुपट्टी रामासामी’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

--advertisement--

ये भी पढ़ें