HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

इमरान खान के ‘दुश्‍मन’ को शहबाज ने बनाया पाकिस्‍तान का नया आर्मी चीफ, कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

ले. जनरल मुनीर ने पूर्व पीएम से कहा कि अगर नेतृत्‍व में परिवर्तन नहीं किया गया तो फिर सेना और सरकार के लिए परेशानियां पैदा हो सकती हैं। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने काफी आशंकाओं और अफवाहों के बीच ले. जनरल असीम मुनीर को देश का अगला सेना प्रमुख ...

विस्तार से पढ़ें:

ले. जनरल मुनीर ने पूर्व पीएम से कहा कि अगर नेतृत्‍व में परिवर्तन नहीं किया गया तो फिर सेना और सरकार के लिए परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने काफी आशंकाओं और अफवाहों के बीच ले. जनरल असीम मुनीर को देश का अगला सेना प्रमुख चुना है। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब की तरफ से ऐलान किया गया है कि पीएम ने अपने पास मौजूद शक्तियों का प्रयोग करते हुए ले. जनरल मुनीर को सेना प्रमुख के तौर पर चुना है।

मुनीर, 29 नवंबर को रिटायर होने वाले जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। जनरल मुनीर के अलावा ले. जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्‍वॉइन्‍ट चीफ्स ऑफ स्‍टाफ कमेटी (CJCSC) के तौर पर नियुक्‍त किया गया है। मरियम औरंगजेब के मुताबिक राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और इससे जुड़ा विवरण भी उन्‍हें भेज दिया गया है। ले. जनरल मुनीर सितंबर 2022 में रिटायर होने वाले थे लेकिन उनका कार्यकाल बढ़ाकर 27 नवंबर तक किया गया था। अब यह तय हो चुका है कि अगले तीन साल के लिए वह सेना प्रमुख के पद पर रहेंगे।

इमरान खान के 'दुश्‍मन' को शहबाज ने बनाया पाकिस्‍तान का नया आर्मी चीफ, कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर

पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) का कहना है कि मुनीर, सेना प्रमुख के लिए उपयुक्‍त हैं और वही पूर्व पीएम इमरान खान को सही जवाब दे सकते हैं। ले. जनरल मुनीर, जनरल बाजवा के फेवरिट रहे हैं और वह चाहते थे कि मुनीर ही सेना प्रमुख बने। अक्‍टूबर 2018 में मुनीर को बाजवा की सिफारिश पर ही इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई का चीफ बनाया गया था। लेकिन सिर्फ आठ महीने बाद यानी मई 2019 में उन्‍हें इस पद से हटा दिया गया था। जनरल मुनीर ने ही इमरान खान की पत्‍नी बुशरा बीबी से जुड़े भ्रष्‍टाचार के बारे में बताया था। इन आरोपों के बाद ही इमरान ने जनरल मुनीर को उनके पद से हटा दिया था।

जनरल बाजवा के अलावा ले. जनरल मुनीर का नाम सबका फेवरिट था। मुनीर इस समय सबसे सीनियर हैं। बताया जा रहा है कि उनका नाम प्रधानमंत्री के पास भेजी जाने वाली लिस्‍ट में सबसे ऊपर था। सेना प्रमुख के बारे में उनके नाम का ऐलान होने से पहले व‍ह रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्‍वार्ट्स में क्‍वार्टर मास्‍टर जनरल के पद पर हैं। ले. जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्‍तान की ओपेन ट्रेनिंग सर्विस (OTS) के जरिये सेना को ज्‍वॉइन किया था। यहां से ले. जनरल मुनीर गुंजरावाला कोर कमांडर के पद पर पहुंचे और दो साल तक इस पोस्‍ट पर सेवायें दीं। जनरल मुनीर को टू-स्‍टार बनने में काफी समय लग गया और सितंबर 2018 में वह इस पद पर आ सके।

पाकिस्‍तान के सीनियर जर्नलिस्‍ट नजम सेठी ने ले. जनरल मुनीर को उनके पद से क्‍यों हटाया गया, इसका खुलासा एक इंटरव्‍यू में किया था। उन्‍होंने बताया था कि जिस समय जनरल मुनीर, डीजी आईएसआई थे तो उस समय उन्‍होंने इमरान से कहा था कि पंजाब प्रांत के अंदर हालात बेहद खराब हैं। यहां पर उन्‍होंने, इमरान को सारी स्थिति के बारे में विस्‍तार से बताया था। ले. जनरल मुनीर ने पूर्व पीएम से कहा था कि अगर यहां पर नेतृत्‍व में परिवर्तन नहीं किया गया तो फिर सेना और सरकार के लिए परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

जनरल मुनीर ने इमरान को स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा था कि जो हालात हैं उनकी वजह से सेना का नाम भी खराब हो रहा है क्‍योंकि वह इमरान के साथ है। इमरान ने यह सबकुछ सुनने के बाद पहले तो कुछ नहीं कहा फिर जनरल बाजवा से कहा कि उन्‍हें यह व्‍यक्ति पसंद नहीं है। ऐसे में इसे इसके पद से हटाया जाये। इसके बाद ही जनरल मुनीर को गुंजरावाला भेज दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !