HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

SFI ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला 4 जनवरी : एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने प्रशासन द्वारा छात्रों को शीतकालीन अवकाश में  हॉस्टलों से बाहर निकलने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। एसएफआई पिछले तीन दिनों से लगातार छात्रों को हॉस्टलों से बाहर निकालने के फरमान के खिलाफ छात्रों को लामबंद  करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रही है। परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की किसी भी तरह की बात मानने को तैयार नहीं है। एसएफआई का मानना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से हॉस्टलों के लिए पूरे वर्ष की फीस लेता है फिर वह बिना किसी कारण से क्यों छात्रों को शीतकालीन अवकाश के समय हॉस्टल से बाहर निकालने की बात कर रहा है।

 विश्वविद्यालय के अंदर 1 जनवरी से 18 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित हो चुका है जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने  विश्वविद्यालय के हॉस्टलों को  बंद रखने का फरमान निकला है। जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस शीतकालीन अवकाश में यहां पर सिर्फ पीएचडी शोधार्थी और ट्राइबल छात्रों को रोकने प्रबंध किया है। इसके अलावा सभी छात्रों को घर जाने को कहा है जिसका एस एफ आई लगातार विरोध कर रही है।

धरने में बात रखते हुए एस एफ आई विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष साहिल ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह के तुगलकी फरमान निकाल कर छात्रों को शिक्षा से दूर करने का काम कर रहा है।  विश्वविद्यालय प्रशासन को जहां छात्रों को प्रोत्साहित करना चाहिए था। वहां उल्टा वह हॉस्टलों से बाहर निकाल कर छात्रों को प्रताड़ित करने का काम कर रहा है जिसके चलते छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने आगे बात रखते कहा कि सभी छात्र हॉस्टलों के अंदर रहना चाहता है पर विश्वविद्यालय प्रशासन जबरदस्ती तरीके से उन्हें बाहर निकालने में लगा हुआ है

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई सह सचिव संतोष कुमार ने करने में आगे बात रखते हुए कहा कि विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थानों के अंदर हॉस्टल को खुला रखना जरूरी है क्योंकि आने वाले समय के अंदर प्रतियोगिता परीक्षा आनी है जिसकी तैयारी के लिए छात्र यहां पर रुकता है और वह अपनी तैयारी आने वाले समय के लिए करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एसएफआई ने  चेतावनी देते हुए कहा कि इस मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन अगर जल्द से जल्द पूरा नहीं करता है तो विश्वविद्यालय के अंदर सभी छात्रों को लामबंद करते हुए शीतकालीन अवकाश के अंदर भी आंदोलन जारी रखेगा। जिसका जिम्मेदार खुद विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।

--advertisement--