HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

MLA अजय सोलंकी के प्रयासों से सीवरेज योजना को मिली स्वीकृति, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मीडिया से हुए रूबरू

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन : शहर के लिए सीवरेज योजना के लिए 133 करोड़ के बजट को मंजूरी मिलने के कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ लगी है। मामले को लेकर नाहन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञान चौधरी ने कहा है कि मौजूदा सरकार के प्रयासों के चलते सीवरेज योजना के बजट ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन : शहर के लिए सीवरेज योजना के लिए 133 करोड़ के बजट को मंजूरी मिलने के कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ लगी है। मामले को लेकर नाहन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञान चौधरी ने कहा है कि मौजूदा सरकार के प्रयासों के चलते सीवरेज योजना के बजट को स्वीकृति मिली है। मंडल अध्यक्ष नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नाहन शहर की सीवरेज योजना को लेकर मांग बरसों से चली आ रही थी जिसको लेकर पूर्व के बीजेपी विधायक ने कई घोषणाएं और आश्वासन दिए थे परंतु वर्तमान कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने शहर की समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने उसे गंभीरता से लेते हुए स्वीकृति दिलवाई । उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ती पार्किंग की समस्या को देखते हुए जल्द ही ढाबों मोहल्ला में करोड़ों की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सके। योजना को लेकर डीपीआर बनाकर सरकार को भेज दी गई है जिस पर जल्द ही कार्य शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारी बारिश की प्रदेश के साथ-साथ नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी बहुत नुकसान हुआ है। विधानसभा क्षेत्र की 80% सड़कें बाधित हो गई थी विधायक के प्रयासों से इनमें से अधिकतर सड़कों को बहाल कर दिया गया है। वही क्षतिग्रस्त बिजली की लाइनों को भी काफी हद तक दुरुस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नाहन शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली मुख्य गिरी उठाउ पेयजल योजना को भी एक दो दिन के भीतर दुरुस्त कर दिया जाएगा और पहले की भांति शहर को पानी की आपूर्ति की जाएगी।