उत्तरप्रदेश: गाजियाबाद जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। मधुबन बापूधाम इलाके में पति ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। दंपती रुड़की के रहने वाले थे। दोनों की लाश कार के पास मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मधुबन बापूधाम इलाके में नशा मुक्ति केंद्र के पास कार के बाहर शव मिले हैं। बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। मृतक की शिनाख्त विनोद के रूप में हुई है, शुरुआती जांच में सामने आया है कि विनोद ने पहले पत्नी दीपक की गोली मारकर की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।