HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पुरोला में धारा 144 लागू, सीएम धामी बोले कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

By Alka Tiwari

Published on:

purola section 144

Summary

Uttarkashi Love Jihad: पुरोला लव जिहाद के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की है। उत्तरकाशी के पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज यानि की 14 ...

विस्तार से पढ़ें:

Uttarkashi Love Jihad: पुरोला लव जिहाद के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की है। उत्तरकाशी के पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज यानि की 14 जून से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है। पुरोला एसडीएम देवानंद शर्मा ने कहा की पुरोला नगर क्षेत्र में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जाए।

आज से लागू हुई धारा 144

उत्तरकाशी के पुरोला में सामने आए नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने के मामले ने इतना तूल पकड़ा कि देवभूमि की शांत फिजाओं में नफरत और सांप्रदायिकता का जहर घुलता चला गया। इसी को देखते हुए पुरोला में आज से धारा 144 लागू कर दी गई है।

कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाईः सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 जून को पुरोला में प्रस्तावित 'महापंचायत' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमने सभी से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की है। लेकिन इसके बावजूद भी अगर कोई कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की सख़्ती के बाद बैकफुट पर आया प्रधान संगठन

उत्तरकाशी जिले के पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत पर पुलिस के सख्त रुख के बाद ग्राम प्रधानों का संगठन बैकफुट पर आ गया, लेकिन अब विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदुवादी संगठन खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हम लव जिहाद के खिलाफ पुरोला में महापंचायत करेंगे।

मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का किया ऐलान

उधर, देहरादून में भी मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का ऐलान कर दिया है। पुरोला के ग्राम प्रधानों के संगठन ने 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन सरकार का सख्त रुख देखते हुए मंगलवार को प्रधान संगठन बैकफुट पर आ गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।