HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मणिकर्ण में फंसे 112 पर्यटकों को SDRF ने सुरक्षित निकाला

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

कुल्लू : बुधवार को पार्वती घाटी से पुलिस की एसडीआरएफ टीम ने 112 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया है। इनमें 98 भारतीय और 14 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।  भुंतर-मणिकर्ण सड़क के बंद होने से फंसे पर्यटकों को पैदल रास्ते से निकाला जा रहा है। हालांकि जरी तक सड़क बहाल हो गई ...

विस्तार से पढ़ें:

कुल्लू : बुधवार को पार्वती घाटी से पुलिस की एसडीआरएफ टीम ने 112 पर्यटकों को सुरक्षित बचाया है। इनमें 98 भारतीय और 14 विदेशी पर्यटक शामिल हैं।  भुंतर-मणिकर्ण सड़क के बंद होने से फंसे पर्यटकों को पैदल रास्ते से निकाला जा रहा है। हालांकि जरी तक सड़क बहाल हो गई है, लेकिन यहां से आगे भूस्खलन और सड़क के बहने से यातायात बाधित है।

ऐसे में पार्वती घाटी के पुलगा, तुलगा, बरशैनी और मलाणा आदि इलाकों में अभी पर्यटक फंसे हुए हैं। अभी तक पार्वती घाटी से करीब 15,000 सैलानियों को निकाला गया है।

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि कुल्लू पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जगह-जगह बचाव अभियान में जुटी है। कई लोग चलने-फिरने में अस्वस्थ हैं। ऐसे बीमार लोगों को स्ट्रेचर पर सड़क तक पहुंचाया जा रहा है।