HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

SDM कण्डाघाट ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता की

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सोलन : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डॉ. विकास सूद की अध्यक्षता में आज यहां एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के तहत स्कूलों के माध्यम से प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को देश प्रेम की भावना से अवगत करवाएं।

उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन के लिए, सम्बन्धित विभागों को निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने विभागों से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों व समाज को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे समाज सेवियों के नाम समय अवधि के भीतर उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया जा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

--advertisement--

उन्होंने कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए आमजन से अपील की ताकि हिमाचल प्रदेश को कोरोना मुक्त किया जा सके।
इस अवसर पर खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, नायब तहसीलदार सुधीर ठाकुर, कोषाधिकारी जगल किशोर बोहरा, रेंज वन अधिकारी मुकेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।