HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत SDM ने सम्मानित किए स्वतंत्रता सेनानी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

करसोेग : आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत प्रदेश भर में जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को उनके योगदान के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सम्मानित किया जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का यह अभियान यूनिटी के थीम पर अधारित है। जिसके अन्तर्गत देश की ...

विस्तार से पढ़ें:

करसोेग : आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत प्रदेश भर में जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को उनके योगदान के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सम्मानित किया जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने का यह अभियान यूनिटी के थीम पर अधारित है। जिसके अन्तर्गत देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सग्राम में अपना योगदान देने वाले करसोेग क्षेत्र के दो जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को एसडीएम करसोेग कपिल तोमर द्वारा उनके योगदान के लिए एक साधारण समारोह में सम्मानित किया गया।

एसडीएम कार्यालय में आयोजित एक साधारण सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए यह दोनों स्वतंत्रता सेनानी उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहन से संबंध रखते है। एसडीएम ने  स्वतंत्रता सेनानी सुंदर लाल और ग्याहरू राम को शाॅल-टोपी और यूनिटी समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

 इस अवसर पर एसडीएम कपिल तोमर ने कहा कि देश की आजादी के लिए हमारें हजारों-लाखों स्वतत्रता सेनानियों से अपना योगदान दिया है। जिनके योगदान व कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी वजह से ही आज हमारा देश आजाद है। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक की आयु के क्षेत्र के दोनों स्वतंत्रता सेनानी पूरी तरह से स्वस्थ है जो हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।  

एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र से संबंध रखने वाले दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को 15 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। सम्मान समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।