HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

नामांकन पत्रों की जांच पूरी, 3037 सही, 396 हुए खारिज

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

जयपुर: विधानसभा चुनावों के तहत दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में 396 नामांकन खारिज हुए हैं। तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है। यहां 3037 पर्चे सही पाए गए हैं। करीब 10 प्रतिशत नामांकनों में कमियों के चलते हुए खारिज किया गया है। नाम वापसी का दौर मंगलवार से शुरू ...

विस्तार से पढ़ें:

जयपुर: विधानसभा चुनावों के तहत दाखिल नामांकन पत्रों की जांच में 396 नामांकन खारिज हुए हैं। तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है। यहां 3037 पर्चे सही पाए गए हैं। करीब 10 प्रतिशत नामांकनों में कमियों के चलते हुए खारिज किया गया है। नाम वापसी का दौर मंगलवार से शुरू हो चुका है और 9 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा।

40 से ज्यादा नामांकन तो उनके खारिज हुए, जिनकी तरफ से भाजपा या कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा गया, लेकिन पार्टी का टिकट दूसरे को मिलने के कारण उनको पार्टी सिंबल नहीं मिला। कुछ प्रत्याशियों ने 2 से 4 पर्चे भरे थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 6 नवंबर तक कुल 2605 उम्मीदवारों ने 3436 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। संवीक्षा के दौरान 3037 नामांकन विधिमान्य पाए गए और 396 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए वहीं 3 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए।

प्रदेश में 9 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है. सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 25 नवंबर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !