नाहन : हिमाचल प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु के आगमन के साथ ही मानव जाति, वन्य जीव एवं बहुमूल्य सामान हर बार आग की भेंट चढ़ जाता है। इसी के मध्यनजर जागरूकता अभियान एवं स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहा, तहसील पछाद जिला सिरमौर से लगभग 25 से 30 छात्र-छात्राओं ने नाहन स्थित आदर्श अग्निशमन केंद्र में विभिन्न प्रकार के आपदा प्रबंधन तकनीकों, अग्निशमन के उपकरणों व उनको इस्तेमाल किए जाने संबंधी प्रशिक्षण हासिल किया।
आदर्श अग्निशमन केंद्र, नाहन की ओर से लीडिंग फायरमैन, रमेश चंद ने इन प्रशिक्षुओं को विभिन्न प्रकार की आपदा प्रबंधन संबंधी तकनीकों, व उपकरणों का ज्ञान अपनी टीम सहित दिया। इस टीम में फायरमैन बलबीर सिंह, होमगार्ड संजीव कुमार तथा स्कूल के प्रभारी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।