HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ऊना में बस की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत

By Sandhya Kashyap

Published on:

ACCIDENT

Summary

हरोली : ऊना-गगरेट मुख्य मार्ग पर गांव पंजावर में स्कूली छात्र की बस के टायर के नीचे आने में मौत हो गई, वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक छात्र की पहचान 10 वर्षीय रिधम पुत्र जगदेव निवासी पंजावर के रूप में की गई। ...

विस्तार से पढ़ें:

हरोली : ऊना-गगरेट मुख्य मार्ग पर गांव पंजावर में स्कूली छात्र की बस के टायर के नीचे आने में मौत हो गई, वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक छात्र की पहचान 10 वर्षीय रिधम पुत्र जगदेव निवासी पंजावर के रूप में की गई।

जानकारी के अनुसार छात्र बढेड़ा राजपूतां स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर निजी बस से आ रहा था। जैसे ही बस पंजावर पहुंची तो रिधम उतरने लगा कि तभी बस चलते ही अचानक वह टायर के नीचे आकर घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद घायल छात्र को पहले ईसपुर अस्पताल व उसके बाद ऊना अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यथास्थिति का जायजा लेते हुए बस को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरोली थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर मौजूद गवाहों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।