HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Scholarship: कक्षा 6 से PG तक इतने फीसदी अंक लाने वाले हर छात्र को मिलेगी छात्रवृत्ति

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक खुश खबरी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने यह ऐलान किया है कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को 70% अंक लाने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। 70% अंक लाने ...

विस्तार से पढ़ें:

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक खुश खबरी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने यह ऐलान किया है कि उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को 70% अंक लाने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

70% अंक लाने वाले छात्र होंगे पात्र

उत्तराखंड राज्य सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र छात्राओं को इतने बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति प्रदान करने वाला पहला राज्य बनेगा। कक्षा 6 से पीजी तक के मेधावी छात्र छात्राएं जो 70% अंक लाएंगे उन्हें यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। लेकिन इतने बड़े दायरे में कितने छात्र आएंगे इसका अध्ययन अभी किया जा रहा है।

कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है कि इस छात्रवृत्ति को प्रदान करने के लिए इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।

1500 से 5000 रुपए तक मिलेगी छात्रवृत्ति

शिक्षा मंत्री के मुताबिक, उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को इतने बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति देने जा रहा है। राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के यूजी और पीजी के हर संकाय के पहले से तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को हर महीने 1500 से पांच हजार रुपये तक छात्रवृत्ति मिलेगी।

दाखिले के 20 दिनों के भीतर करना होगा समर्थ पोर्टल पर आवेदन

आपको बता दें कि इस छात्रवृत्ति को पाने के लिए सरकारी महाविद्यालय के योग्य छात्रों को समर्थ पोर्टल पर आवेदन करना होगा।इसके बाद महाविद्यालय प्राचार्य और विश्वविद्यालय कुलसचिव उपलब्ध कराई गई सूचना की पुष्टि करेंगे। यहां ये जरूरी है कि आवेदन दाखिले के 20 दिन के भीतर करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।