HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

SCERT तथा डाइट शिक्षकों की पात्रता की शर्तों पर पुनर्विचार करें हिमाचल सरकार : प्रवक्ता संघ Sirmaur

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Sirmaur : साक्षात्कार अथवा लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जा सकता चयन

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला Sirmaur ने हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा गुणात्मक शिक्षा हेतु किए जा रहे  प्रयासों का समर्थन करते हुए  मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि हाल ही में SCERT तथा डाइट शिक्षकों के पात्रता हेतु निर्धारित सेवा शर्तों पर पुनर्विचार किया जाए। 

SCERT तथा डाइट शिक्षकों की पात्रता की शर्तों पर पुनर्विचार करें हिमाचल सरकार : प्रवक्ता संघ Sirmaur

प्रवक्ता संघ Sirmaur जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, महासचिव डॉक्टर आईडी राही, संरक्षक डॉक्टर दीर्घायु कोमोथी, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश नेगी, पूर्व महासचिव संजय शर्मा, राज्य सलाहकार सतीश शर्मा , संध्या चौहान, रमा शर्मा, भावना साथी,फतेह पुंडीर आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि बेशक शिक्षण तथा प्रशिक्षण के इन  प्रतिष्ठित संस्थानों में  योग्य अनुभवी एवं शोधकर्ताओं की नियुक्ति होना उचित हैं परंतु हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालयों  तथा स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वर्ष 2000 से पूर्व की मूल्यांकन पद्धति को देखा जाए तो बहुत कम तत्कालीन विद्यार्थी ऐसे होंगे जो  वर्तमान में निर्धारित की गई  बारहवीं,स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षाओं में  70 व 75% से  अधिक  अंकों की शर्त को पूरा करते हो ।

तत्कालीन पद्वति में 70% से कम अंकों में भी कई विषयों में स्वर्ण पदक मिल जाते थे। अतः अनुभवी शिक्षको से पात्रता की इस शर्त को पूरा कर पाना संभव नहीं। 

Also read : Sirmaur : 5वीं शहीद समीर मेमोरियल वॉलीबॉल खेल मैदान से निकले 5 अग्निवीर 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रवक्ता संघ Sirmaur जिला अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षण तथा प्रशिक्षण के इन संस्थानों की कार्यप्रणाली विद्यालयों की कार्यप्रणाली से अलग है जहां सदैव किसी न किसी प्रशिक्षण अथवा शिक्षण हेतु संस्थान से बाहर जाना होता है ऐसी परिस्थिति में इन संस्थानों में नियुक्त शिक्षकों में कक्षाओं में प्राप्तांको  से अधिक अनुभव, शौध क्षमता तथा नवाचार ग्रहण करने तथा उसे अन्य शिक्षकों में साझा करने की दक्षता का होना अनिवार्य है।

--advertisement--

प्रवक्ता संघ Sirmaur ने मांग की कि  इन संस्थानों हेतु नियुक्ति अथवा  प्रतिनियुक्ति के लिए सभी ऐच्छिक शिक्षकों की क्षमता, दक्षता तथा उपयोगिता के लिए  साक्षात्कार अथवा  लिखित  परीक्षा के माध्यम से चयन किया जा सकता है  जिस से अधिक से अधिक अनुभवी शिक्षकों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिले तथा ऐसे  प्रतिष्ठित संस्थानों में बेहतर से बेहतर शिक्षक नियुक्त हो सके।