HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

SC और ST छात्रों को धामी सरकार का बड़ा तोहफा, पढ़ें यहां

By Alka Tiwari

Published on:

SC-और-ST-scholarship

Summary

SC और ST छात्रों को धामी सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया गया है। दरअसल केबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को बढ़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की स्‍कॉलरशिप को बढ़ाने का ...

विस्तार से पढ़ें:

SC और ST छात्रों को धामी सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया गया है। दरअसल केबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को बढ़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की स्‍कॉलरशिप को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

सड़क हादसे से मजी चीख पुकार, हाईवे पर पलटी रोडवेज बस

SC और ST scholarship

SC और ST छात्रों को बड़ी सौगात

धामी सरकार ने राज्य के SC और ST वर्ग के लाखों छात्रों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी की है। समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जानी वाली छात्रवृत्ति में ग्रुप-ए स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में हॉस्टलर के लिए 13,500 रूपए तथा डे-स्कॉलर के लिए 7,000 रूपए और ग्रुप-बी डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के लिए अन्य व्यावसायिक पातयक्रम में हॉस्टलर के लिए 9,500 रूपए और डे-स्कॉलर के लिए 6,500 रूपए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

ग्रुप-सी अन्य समस्त स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जो ग्रुप- ए और ग्रुप बी के अन्तर्गत शामिल नहीं है उनमें हॉस्टलर के लिए 6,000 रूपए और डे-स्कॉलर के लिए 3000 जबकि ग्रुप-डी सभी पोस्ट मैट्रिकुलेशन (दसवीं कक्षा के बाद) गैर- डिग्री पाठ्यक्रम में हॉस्टलर के लिए 4000 रूपए तथा डे स्कॉलर के लिए 2,500 रूपए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।