HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

संजय अवस्थी ने धैणी से गम्भरपुल बनोह सम्पर्क मार्ग पर बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सोलन  : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने आज राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की।

संजय अवस्थी ने कहा कि एक बेहतर लक्ष्य बनाकर रूचि के साथ पढ़ने से ही उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संघर्ष, परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाएं। युवावस्था में संघर्ष एवं परिश्रम के माध्यम से ही जीवन के उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा अवस्था में नशे से दूर रहने के लिए खेल एक अचूक बाण के रुप में काम करता है। इस अवसर पर संजय अवस्थी ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे नेहा, अन्जली शर्मा, रिद्धिमा, रितिका राघव, भावना पाल, लक्ष्य, दिव्यांश, हर्षित, काजल, दीपेश, दानिश, अदिति शर्मा, नितिन, प्रिया, प्रियंका, मनीष, शुभम, सिमरन, खुशबू, प्रज्ञा, शिवम, पलक, कोमल, हिमांशी को सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि को पौधा स्मृति चिन्ह् देने की शुरूआत का स्वागत किया।

अवस्थी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रत्येक ज़िला के कार्यालय को सरकारी विद्युत वाहन प्रदान करने वाला पूरे देश का प्रथम राज्य बन गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

संजय अवस्थी ने स्कूल परिसर में छात्रों द्वारा निर्मित साईंस पार्क का निरीक्षण और कार्य की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इस तरह के साईंस पार्क प्रत्येक स्कूल में निर्मित होने चाहिए ताकि बच्चों को विज्ञान से सम्बन्धित जानकारी मिल सके।  

--advertisement--

नए स्कूल परिसर के निर्माण की मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय खरड़घट्टी के विद्यार्थियों के लिए 3100 रुपये तथा स्कूल प्रबंधन समिति के लिए 11,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की।  इससे पूर्व उन्होंने अर्की विधानसभा के धैनी से गम्भरपुल बनोह तक निर्मित छः किलोमीटर सम्पर्क मार्ग पर बस को हरी झण्डी दिखाकर विधिवत शुभारम्भ  किया। इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत बडोग योगराज, ग्राम पंचायत प्रधान खरड़हट्टी कृष्ण दास पाल, ग्राम पंचायत वडोग उप प्रधान धर्म सिंह, ग्राम पंचायत उप प्रधान खरड़हट्टी नवीन कुमार, ब्लाॅक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, ज़िला कांग्रेस सोलन के महासचिव प्यारे लाल शर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस अर्की के महासचिव कमलेश शर्मा, अध्यक्ष युवा कांग्रेस अर्की हेमन्त वर्मा, कोषाध्यक्ष बी.सी.सी अर्की रोशन शर्मा, सचिव बी.सी.सी अर्की दलीप ठाकुर, प्रधान एस.एम.सी ईश्वर सिंह, पंचायत समिति सदस्य शशि कांत, उपमण्डलाधिकारी अर्की केशव राम, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवी कपूर, मुख्य अध्यापिका राजकीय उच्च विद्यालय खरड़हट्टी ममता गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।