संगड़ाह (पूजा कपिला) : जनपद सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह के नवनिर्मित भवन के आगे बनी सुरक्षा दीवार का लगभग 50 मीटर हिस्सा धंसने के कारण दीवार के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। हालांकि यह दीवार भवन निर्माण के कुछ समय बाद ही धंसना आरंभ हो गई थी। लेकिन कुछ दिनों से संगड़ाह-लाना पालर मार्ग पर सड़क की कटिंग का कार्य शुरू हुआ है जिसके बाद यह दीवार कुछ अधिक धंसनी आरंभ हो गई है। इस दीवार के ऊपर बनी रेलिंग भी एक-दो स्थानों से टूट चुकी है तथा साथ लगते नाइट लैंप के पोल भी टेढ़े हो गए हैं। इन दिनों क्षेत्र में चल रही बरसात यदि लंबे समय तक चलती है तो यह दीवार बरसात आने से पूर्व ही ढह जाएगी।
अस्पताल के मुख्य गेट के आगे खुले स्थान पर जहां पर मरीजों को लेकर कर आने वाली गाड़ियां खड़ी की जाती थी उसी जगह से पूरे प्रांगण में दरारें आ चुकी है। यदि विभाग समय पर नहीं जागा तो हॉस्पिटल के सामने बने प्रांगण का करीब 60 फ़ीसदी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाएगा।
बताते चलें कि शुरू से ही विवादों में रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को किया गया था। जिसे बनाने में करीब 9 वर्ष से अधिक का समय लग गया तथा उसके बाद इस भवन का उद्घाटन गत वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने 5 मई 2022 को हरिपुरधार मेले से वर्चुअल माध्यम से भवन का बगैर निरीक्षण किए ही उद्घाटन कर दिया था। यदि इस भवन का उद्घाटन इसी स्थान पर मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता तो भवन में इस प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिलती।
हैरानी की बात है कि लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता के सभी पद रिक्त पड़े हैं। लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई के अधिशासी अभियंता नरेंद्र वर्मा जिन्हें यहां का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मौके का जायजा लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।