संगड़ाह (पूजा कपिला) : उपमंडल संगड़ाह के सैंज गांव के निवासी सुनील कुमार को पझौता की जालग घाटी में स्थित हाब्बी मानसिंह कला केंद्र द्वारा कला प्रहरी सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। हाब्बी मानसिंह कला केंद्र द्वारा 4 कलाकारों को कलाधर सम्मान-2023 तथा 20 कलाकारों को कला प्रहरी सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि जोगेंद्र हाब्बी के नेतृत्व में कलाकारों ने पिछले दस-बारह वर्षों से भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में लगातार 10 बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलक्ष में हाब्बी मान सिंह कला केंद्र द्वारा विजयोत्सव का आयोजन किया गया और उन सभी कलाकारों को कलाधर व कला प्रहरी सम्मान प्रदान किए गए। जिन्होंने उनके नेतृत्व में लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में सक्रिय होकर भाग लिया और उत्कृष्ट लोक गायन, लोक नृत्य व लोक वादन की प्रस्तुतियां दी।
ग्राम सेंज से संबंध रखने वाले सुनील कुमार की बचपन से ही लोक गायन में रुचि रही है। लंबे अरसे से जोगेन्द्र हाब्बी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में ही नहीं बल्कि प्रदेश से बाहर भी अनेकों राष्ट्रीय स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियां देते आ रहे हैं। आकाशवाणी शिमला व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से भी मान्यता प्राप्त कलाकार हैं और अनेकों जिला, राज्य, व अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय मेलों में पिछले कई वर्षों से लोक गायन की प्रस्तुतियां देते आ रहे हैं।
इस सम्मान समारोह में राम लाल वर्मा, सरोज कुमारी, धर्मपाल चौहान व गोपाल हाब्बी को कलाधर सम्मान-2023 प्रदान किया गया। सुनील कुमार के अलावा चमन, अनु, संदीप, बलदेव, जितेंद्र, चेतराम, रीना, मुकेश, प्रिया, चिरंजी, सोहनलाल, लीला वर्मा, हंसराज, मनमोहन, रविदत्त, वेद प्रकाश, पायल, सुनील, बिमला आदि कलाकारों को कला प्रहरी सम्मान-2023 प्रदान किया गया।