HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

संगड़ाह पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी 60 बोतल शराब

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

संगड़ाह (पूजा कपिला) : उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली तहसील नोहराधार के सोतानी नामक स्थान पर मंगलवार रात्रि को पुलिस विभाग संगड़ाह की टीम द्वारा लगाए गए नाके के दौरान एक महिन्द्रा पिकअप से चार पेटी देसी तथा एक पेटी अंग्रेजी रम की बरामद की।

एएसआई हाकम सिंह की टीम में शामिल संजय वर्मा, राजेंद्र सिंह,थानेशवर व राकेश आदि रात्रि गश्त के दौरान एक पिकअप एचपी 71-3870 राजगढ़ से नोहराधार की ओर आ रही थी जिसे नोहराधार निवासी महिपाल पुत्र सुंदर सिंह चला रहा था। पुलिस द्वारा तलाशी करने के दौरान गाड़ी से 48 बोतल देसी शराब तथा 12 बोतल अंग्रेजी थ्री एक्स रम, यूपी व चंडीगढ़ में बिक्री होने वाली बरामद की गई जिसे सब्जियों वह राशन के बीच छुपा कर ले जाया जा रहा था। 

पुलिस उप अधीक्षक मुकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अधिनियम के तहत उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है उन्होंने बताया कि उक्त चालक के पास गाड़ी के कागजात ना होने पर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। संगड़ाह थाने के अंतर्गत नए साल में 4 दिनों में शराब के तीन मामले पकड़े गए हैं।