HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में बनी हार्ट अटैक, हाइपरटेंशन समेत 13 दवाइयों के सैंपल फेल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : प्रदेश में बनी हार्ट अटैक, हाइपरटेंशन, पेट के कीड़े मारने वाली दवा और ऑयरन समेत न्यूट्रिशियन सिरप समेत 13 दवाइयों के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। ड्रग विभाग ने इन दवाओं के सैंपल प्रदेश के फार्मा हब से मार्च माह में भरे थे। इसमें 11 सैंपल ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : प्रदेश में बनी हार्ट अटैक, हाइपरटेंशन, पेट के कीड़े मारने वाली दवा और ऑयरन समेत न्यूट्रिशियन सिरप समेत 13 दवाइयों के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। ड्रग विभाग ने इन दवाओं के सैंपल प्रदेश के फार्मा हब से मार्च माह में भरे थे। इसमें 11 सैंपल बद्दी, एक कसौली और एक ऊना जिला से लिया गया था। दवाओं का अलग-अलग प्रयोगशाला में परीक्षण हुआ। जिसमें हिमाचल समेत देश में बनने वाली कुल 48 दवाओं के सैंपल फेल हो गए।

दवा नियंत्रक की ओर से इन सभी कंपनियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। वहीं सैंपल फेल होने के बाद इन दवाओं के स्टॉक को बाजार से वापस मंगवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के मार्च माह में 1497 दवाओं के सैंपल भरे थे। जिसमें 1449 पास हुए और 48 सैंपल फेल हुए हैं।

उधर, राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने बताया कि प्रदेश में बनी कुछ दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। कंपनी के दवा सैंपल फेल होने से दवा उत्पादकों को नोटिस जारी कर दिया है। दवाओं के स्टॉक को बाजार से वापस मंगवाने को कहा गया है। विभाग स्वयं भी इन दवाओं के सैंपल की जांच करेगा।