HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सलमान खान ने 10 साल की उम्र में उठाई 12 बच्चों की जिम्मेदारी, सोनाली बेंद्रे ने सुनाया किस्सा

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

टीवी एक्ट्रेस: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अक्सर लोगों की मदद करते नजर आते हैं। उनके दर से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। अगर किसी ने हेल्प मांगी है, तो अंत तक एक्टर उनके साथ खड़े रहेंगे। और ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ इंडस्ट्री के लोगों की ही मदद करते हैं और ऐसा अब करते आए हैं। बल्कि जब वो स्कूल में थे, तभी से लोगों के कुछ करना उनकी फितरत में था। ऐसा ही एक किस्सा सोनाली बेंद्रे ने सुनाया है !

सोनाली बेंद्रे और सलमान खान ने फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में काम किया था। किसी टॉक शो में वह पहुंची थीं। वहां वह सलमान खान का एक किस्सा सुनाने लगीं। हालांकि ये वीडियो बहुत पुराना है। कहां का है और कब का, इसकी जानकारी नहीं। मगर उसमें जो वो बातें बता रही हैं, वो काफी हैरान कर देने वाली है और फैन्स के दिलों को जीत लेने वाली है।

सोनाली बेंद्रे बताती हैं, ‘जब सलमान खान 10 साल के थे, वो बांद्रा के एक क्रिस्चियन स्कूल में पढ़ते थे। वहां अलग-अलग सोशल क्लासेस के बच्चे आते थे। एक दिन फादर ने सब बच्चों को बुलाया और कहा- यहां कुछ स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें घर लौटकर खाना नहीं मिलता। क्योंकि इनके पेरेंट्स मेहनत-मजदूरी के लिए बाहर होते हैं।’

सोनाली बेंद्रे ने आगे बताया, ‘फादर ने कहा अगर तुम इनमें से किसी बच्चे को लेकर जा सको… एक-दो बच्चों को कोई भी ले जा सके और खाना खिला सके और उनकी जिम्मेदारी अगर आप सम्भाल लो तो उनका बहुत भला हो जाएगा।सलमान ने पूछा कि कुल कितने बच्चे हैं। फादर ने जवाब दिया- यही कोई 10-12। सलमान ने कहा- नो प्रॉबलम। मैं सबको अपने घर ले जाऊंगा। उन्होंने बिल्कुल यही किया। और वो सभी बच्चे स्कूल से पास आउट होने तक, उनके घर पर खाना खाते रहे।’