डेस्क: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच सैफ अली खान के घुटनों की सर्जरी हुई थी। उन्हें अपनी लेटेस्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स, में दावा किया गया था कि चोट लगने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है।
सैफ अली खान ने ‘जूम’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह प्रेस में आ रही खबरों से हैरान हैं। उन्होंने कहा, ‘न मेरी घुटने की सर्जरी हुई और न ही मेरी पीठ टूटी है। इन बातों को बहुत खीचा जा रहा है। मुझे ट्राइसेप पर चोट लगी थी। लंबे समय से मुझे इसमें दर्द हो रहा था। कभी कम और कभी ज्यादा। लेकिन कभी-कभी दर्द बर्दाश्त के बाहर भी हो जाता था।’
सैफ अली खान ने आगे बताया, ‘मैं वास्तव में नहीं जानता कि ये चोट कितनी गंभीर थी। फिल्म देवारा के लिए एक एक्शन सीक्वेंस करते हुए, मैं बुरी तरह चोटिल हो गया था। तब तो मुझे पता नहीं चला। मैंने सोचा कि सब ठीक है। जैसे-तैसे आगे काम चला। एक बार मैं वर्कआउट कर रहा था तो दर्द बढ़ गया। लेकिन बाद में ठीक हो गया। मगर फिर तेजी से दर्द शुरू हो गया। मैं कोई जोर लगाने वाला काम करता, तो दर्द होता। इसलिए मैंने MRI करवाने का सोचा। क्योंकि जब मैं फैमिली के साथ नए साल पर बाहर गया था तो भी दर्द हो रहा था।’
एक्टर ने आगे बताया कि उन्हें डॉक्टर्स ने फौरन सर्जरी कराने की सलाह दी। ‘सर्जरी हो गई है और अब मैं सलाह पर काम भी कर सकती हूं। मैंने फिल्म का अधिकतर हिस्सा शूट कर लिया है। इसलिए मेरे पास अब एक महीने की छुट्टी है, जिस कारण मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया।’ एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि वह अभी ठीक हैं। अगर सर्जरी न होती तो वह अपना एक हाथ खो देते।