भराड़ी : पुलिस थाना भराड़ी के तहत पटेर ग्राम पंचायत क्षेत्र में गत 18 मई को साधु की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 30 वर्षीय युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि 18 मई को पटेर पंचायत क्षेत्र में सडक़ के साथ सटी झाडिय़ों में कंबल, बोरी व चादर के साथ लिपटा महंत नागा बाबा रुद्रगिरी का शव बरामद हुआ था। जिस पर पुलिस थाना भराड़ी से टीम भेजी गई थी जिसमें सहायक उपनिरीक्षक संजय लखनपाल, सुनील, नीरज व संजीव शामिल थे। टीम ने जांच शुरू की और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम 20 मई को सोमगिरि आश्रम पिलानी राजस्थान जिला झुंझनु की तरफ आरोपी को पकडऩे के लिए गई थी और 21 मई को हत्या का आरोपी ओमगिरी पुत्र कमल सिंह (30) निवासी आदमपुर मोचनी, जिला मुजफ्फरनगर यूपी को उपरोक्त की हत्या के लिए गिरफ्तार कर पुलिस थाना भराड़ी लाया गया।
डीएसपी चंद्रपाल ने बताया कि आरोपी ओम गिरी ने कबूल किया है कि शराब के नशे में धक्का मुक्की में बाबा रुद्र गिरी गिर गए व उनके सिर पर चोट लगने की वजह से वे बेसुध हो गए थे। घबराहट की वजह से आरोपी ने अपने गले में डाले कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को गाड़ी में डालकर पुल के नजदीक फेंक दिया।