घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया गया,जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत
संजीव कपूर/राजगढ़: राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत सोलन सनौरा छेला मार्ग पर देर रात को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसारबताया जा रहा है कि ट्रक चालक नियंत्रण न रखने के कारण ट्रक करीब 500 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वही ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो कर कई हिस्सों में बंट गया।
दलीप सिंह निवासी कलियों पाव के बयान के आधार पर तकरीबन रात को 11 बजे रात यह शिलाबाग से दुकान बन्द करके अपने घर सेर ( कलियो पाब ) पैदल जा रहा था, तो सामने सलेच कैंची के साथ नेरीपुल से गिरीपुल की ओर जाने वाली सडक पर एक ट्रक की लाईटे जली थी। मौके पर ढाँक से करीब 500 फीट नीचे पझेतू खण्ड मे गिर गई। जिस पर इसने गाँव के लोगों व पुलिस को सूचित करके मौका पर पहुँचा। जहाँ पहुंच कर देखा कि एक घायल व्यक्ति हादसा ग्रस्त ट्रक के साईड में पडा था और दूसरा व्यक्ति ट्रक की बाडी के नीचे दबा था।
हादसाग्रस्त ट्रक अलग-2 हिस्सो मे खड्ड के पानी मे बिखरा पडा था। इसने स्थानीय लोगो व पुलिस की मदद से घायल व्यक्तियो को सड़क तक पहुँचाया। जब कॉल करने पर 108 एम्बुलेंस नही आई, तो घायल व्यक्ति को प्राईवेट गाडी से सोलन अस्पताल पहुँचाया गया। जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ट्रक नम्बर PB.13BK-8182 के घायल व्यक्ति की पहचान संदीप पुत्र करनैल सिंह निवासी हरदीतपूरा पोस्ट ऑफिस बालदकलाँ तहसील भवानीगढ़ जिला संगरुर,पंजाब उम्र-22 वर्ष के रुप मे की गई।
दूसरा व्यक्ति जो मृत पडा है, वह ट्रक का ड्राईवर बताया जा रहा है। जिसकी पहचान राकेश सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हरदीतपूरा पोस्ट ऑफिस बालदकलाँ तहसील भवानीगढ़ जिला संगरुर, पंजाब व उम्र-25 वर्ष हैं। राजगढ़ उपमंडल के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।