HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

SA vs NED: नीदरलैंड्स की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के हैं बेदह अहम मायने, इन आंकड़ों से नहीं हटेगी नजर

By Alka Tiwari

Published on:

-dutch_win

Summary

नीदरलैंड्स ने मंगलवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से मात देकर बड़ा उलटफेर किया। धर्मशाला में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और बारिश के कारण तय किए गए 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब ...

विस्तार से पढ़ें:

नीदरलैंड्स ने मंगलवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से मात देकर बड़ा उलटफेर किया। धर्मशाला में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और बारिश के कारण तय किए गए 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई।

मौजूदा टूर्नामेंट में यह दूसरा बड़ा उलटफेर रहा। इससे पहले अफगानिस्‍तान ने गत चैंपियन इंग्‍लैंड को 69 रन से मात देकर क्रिकेट जगत को हैरान किया था।, इस मुकाबले में कुछ ऐसे तथ्‍य सामने आए, जिसे हर क्रिकेट फैन जानने को बेकरार होगा। चलिए आपको बताते हैं।

  1. दक्षिण अफ्रीका पहली बार वनडे में किसी सहायक टीम से मैच हारा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका केवल एक बार सहायक देश के खिलाफ मुकाबला हारा, लेकिन वो टी20 इंटरनेशनल प्रारूप था। पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप में नीदरलैंड्स ने ही दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।
  2. नीदरलैंड्स ने वनडे वर्ल्‍ड कप में 23 मैचों में शिरकत की और तीसरी जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स ने पहली बार किसी आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्‍य को पटखनी दी। इससे पहले नीदरलैंड्स ने 2003 वर्ल्‍ड कप में नामीबिया और 2007 वर्ल्‍ड कप में स्‍कॉटलैंड को हराया था।
  3. नीदरलैंड्स ने सातवां विकेट गिरने के बाद 105 रन जोड़े, जो कि पुरुष वनडे में इस स्थिति के बाद दूसरा सबसे बड़ा योगदान है। वैसे, पुरुष वनडे वर्ल्‍ड कप मैच में सातवां विकेट गिरने के बाद नीदरलैंड्स टीम ने 9वां सबसे बड़ा ज्‍यादा स्‍कोर का योगदान दिया।
  4. नीदरलैंड्स ने सातवां विकेट गिरने के बाद 11.45 के रन रेट से रन बनाए। डच टीम ने केवल 9.1 ओवर में 105 रन जोड़े। यह वनडे में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्‍यादा रन रेट से बनाए गए रन हैं, जिन्‍होंने सातवां विकेट गिरने के बाद 100 से ज्‍यादा रन जोड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड हांगकांग के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2015 में यूएई के खिलाफ 11.08 के रन रेट से रन बनाए थे।
  5. आर्यन दत्‍त ने 10वें नंबर पर आकर तीन छक्‍के जमाए जो कि वनडे वर्ल्‍ड कप में 10वें या नीचे क्रम पर आकर संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा सिक्‍स जमाने का रिकॉर्ड है। शोएब अख्‍तर ने 2003 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 11वें नंबर पर आकर तीन छक्‍के जड़े थे। वहीं, डैरेन पॉवेल ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10वें नंबर पर तीन छक्‍के जमाए थे।
  6. दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 32 रन अतिरिक्‍त दिए। यह वनडे वर्ल्‍ड कप में दक्षिण अफ्रीका द्वारा सबसे ज्‍यादा खर्च किए जाने वाले रन हैं। इससे पहले उसका खराब प्रदर्शन 2015 में यूएई के खिलाफ था, जहां प्रोटियाज टीम ने 29 रन अतिरिक्‍त दिए थे।
  7. दक्षिण अफ्रीका ने पहले और चौथे विकेट गिरने के बीच में 8 रन जोड़े, जो कि वनडे वर्ल्‍ड कप में उनके द्वारा बनाए गए सबसे कम रन हैं। इससे पहले उसने सबसे कम स्‍कोर एजबेस्‍टन में 1999 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में बनाया था। नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले से चौथे विकेट के बीच 8 रन जोड़ना पुरुष वनडे वर्ल्‍ड कप में ओवरऑल पांचवां सबसे कम स्‍कोर है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।