HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

90 करोड़ से दुरुस्त होंगी आनी विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कें : विक्रमादित्य सिंह

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कुल्लू : लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को आनी के सराज उत्सव समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण एवं सुधार कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों को 24 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इन सड़कों पर गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आगामी समय में आनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने खनाग से फनौटी और डीम से रुमाली सड़क का लम्बित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए तथा नैशनल हाईवे 305 के लंबित कार्य को जल्द सिरे चढ़ाने की बात भी कही। 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जलोड़ी जोत टनल को लेकर 17 करोड़ रुपए से सर्वे किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग और टनल से संबंधित कार्य को मजबूती और प्राथमिकता के साथ केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ताकि आनी क्षेत्र का जुड़ाव 12 महीने जिला मुख्यालय से रहे। उन्होंने उत्सव के दौरान उपस्थित स्थानीय जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि 2024-25 के बजट में आनी के लिए इंडोर स्टेडियम और निरमंड क्षेत्र में भी पूर्व में स्थापित स्टेडियम के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा की ओर से रखी गई मांगों पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले समय में अनेक क्षेत्र से संबंधित सभी मांगों पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जी के रास्ते पर चलते हुए वह जनसेवा के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आनी काॅलेज में खेल मैदान का निर्माण और दूसरी आधारभूत सुविधा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। इससे पूर्व मेला कमेटी ने उनका सम्मान करते हुए स्वागत किया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--