कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। रविवार शाम राहुल गांधी करीब 5.30 बजे आरती में शामिल हुए थे। सोमवार सुबह कांग्रेस नेता ने धाम में भंडारा भी लगाया।
राहुल गांधी ने लगाया केदारनाथ धाम में भंडारा
रविवार को राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में पहुंचे भक्तों को अपने हाथ से चाय पिलाई। दोपहर में उन्होंने श्रद्धालुओं को भंडारा परोसा।
संत समाज ने दिया राहुल गांधी को आशीर्वाद
इस दौरान भंडारा खाने पहुंचे संत समाज के लोगों ने राहुल गांधी के सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया। कई लोग कांग्रेस नेता के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए भी नजर आए।
समर्थकों को नहीं किया निराश
केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी ने अपने समर्थकों को निराश न करते हुए उनका अभिवादन किया। केदारनाथ धाम में उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ भी एकत्रित दिखी।
सेवा में बिता रहे अपने दिन
बाबा केदार के दर पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने ये दिन सेवा में बिता रहे हैं। हर दिन उनका एक नया रूप देखने को मिल रहा है। उनके इस रूप को देखने के बाद उन्होंने कई लोगों का दिल जीत लिया है।