Rudra Prayag: रुद्रप्रयाग में स्थित पंच केदार में द्वितीय भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट सोमवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में मौजूद रही। भक्तों के बम-बम भोले के जयकारों के बीच कपाट खोले गए।
Rudra Prayag: विधि-विधान से खुले मद्महेश्वर मंदिर के कपाट
बता दें पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना के बाद बीकेटीसी के अधिकारियों और हकहकूकधारियों की मौजूदगी में विधि-विधान से Rudra Prayag में मंदिर के कपाट खोले गए। इस पल के साक्षी 300 से अधिक श्रद्धालु बने। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किये।
Haridwar: पंजीकरण को लेकर यात्रियों ने किया हंगामा, बैरिकेडिंग पार कर गिराए काउंटर
ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से हुई थी डोली रवाना
बता दें दो दिन पहले मध्यमहेश्वर की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से मध्यमहेश्वर धाम के लिए रवाना हुई थी। बताते चलें कि उत्तराखण्ड राज्य में स्थित पंचकेदारों में से केदारनाथ, मध्यमहेश्वर एवं तुंगनाथ जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित हैं।