HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

RSS के प्रचारक मदन दास देवी का बेंगलुरु में निधन, पीएम मोदी और शाह ने जताया शोक

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का निधन हो गया है। सोमवार को सुबह 5.00 बजे बेंगलुरू के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका इलाज राष्ट्रोत्थान अस्पताल में चल रहा था। मदन दास देवी 81 वर्ष के थे। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री के पद का दायित्व निभा रहे थे। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए संघ के प्रान्त कार्यालय ‘केशव कृपा’ (बेंगलूरू) में रखा गया है। आरएसएस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मदनदास देवी का अंतिम दर्शन सोमवार को दोपर 1.30 बजे से 4.00 बजे तक होगा और अन्तिम संस्कार मंगलवार 25 जुलाई को सुबह 11.00 बजे पुणे (महाराष्ट्र) में किया जाएगा।

मदनदास देवी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संघ योजना से निकले पहले प्रचारक थे। वह कई वर्षों तक परिषद के संगठन मंत्री रहे। 90 के दशक में उन्होंने संघ के दायित्व निभाना शुरू किया।

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘मदन दास देवी जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गृह मंत्री ने किया ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री मदनदास देवी जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। निस्वार्थ भाव से राष्ट्रसेवा व संघ कार्य में अपना जीवन समर्पित करने वाले मदन दास जी का जाना संगठन के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। वह करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणापुंज के समान थे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति।’

‘दुखद समाचार’

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया, ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-समन्वयक पद पर कार्यरत श्री मदन दास देवी के निधन का समाचार दुःखद है। अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित करने वाला उनका जीवन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं।’

--advertisement--