HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

RRB Paramedical Recruitment 2024: रेलवे में पैरामेडिकल के 1376 रिक्त पदों पर शुरू हुए आवेदन, जाने कैसे करें आवेदन

By Sushama Chauhan

Published on:

RRB Paramedical Recruitment 2024

Summary

RRB Paramedical Recruitment 2024

विस्तार से पढ़ें:

RRB Paramedical Recruitment 2024: रेलवे में पैरा-मेडिकल की विभिन्न श्रेणियों में भर्ती निकली है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इन पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 1376 पदों को भरेगा। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अगस्त को शुरू हुई थी। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है।

RRB Paramedical Recruitment 2024
RRB Paramedical Recruitment 2024

RRB Paramedical Recruitment 2024: मेडिकल क्षेत्र के ऐसे युवा जो रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से पैरा मेडिकल कैटेगरी के तहत कुल 1376 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 अगस्त 2024 से शुरू कर दी गई है।

इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल पोर्टल rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 तय की गई है।

RRB Paramedical Staff Vacancy Detail

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Name of PostParamedical Staff (Various Posts)
No. Of Post1376
Apply ModeOnline
Last Date16 Sep 2024
Job LocationAll India
SalaryRs.19,900- 44,900/-
CategoryRRB Sarkari Naukri 2024

RRB Paramedical Recruitment 2024: भर्ती विवरण

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा रेलवे के 21 जॉन में कुल 1376 पदों पर पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चिकित्सा क्षेत्र के बीस से अधिक विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न श्रेणी अनुसार निर्धारित पद संख्या की जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

Name of PostNo. Of Post
आहार विशेषज्ञ5
नर्सिंग अधीक्षक713
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III126
लैब अधीक्षक ग्रेड III27
परफ्यूजनिस्ट2
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II20
व्यावसायिक चिकित्सक2
कैथ लैब तकनीशियन2
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)246
रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन64
वाक् चिकित्सक1
कार्डियक तकनीशियन4
ऑप्टोमेट्रिस्ट4
ईसीजी तकनीशियन13
लैब असिस्टेंट ग्रेड II94
फील्ड वर्कर19
ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट4
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट7
डेंटल हाइजीनिस्ट3
डायलिसिस तकनीशियन20
कुल पद 1376

RRB Paramedical Recruitment 2024: आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु पदानुसार 18 से 22 एवं अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

RRB Paramedical Recruitment 2024: योग्यता

पैरामेडिकल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12th/ डिग्री/ डिप्लोमा आदि किया हो। 

RRB Paramedical Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। 

ऐसे करें आवेदन

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले Apply बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  • इसके बाद आप अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।
  • अंत में आपको भर्ती के लिए निर्धारित वर्गनुसार शुल्क का भुगतान करना है।
  • अब अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें: RRB JE Recruitment 2024: जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जाने कैसे करे आवेदन

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !