HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

RR vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 170/5, 18 ओवर में , तिलक वर्मा का अर्धशतक पूरा

By Alka Tiwari

Published on:

RR vs MI Live

Summary

RR vs MI Live Score: 38 गेदों में जैसे ही तिलक वर्मा का अर्धशतक पूरा हुआ वैसे ही चहल की गेंद पर अंपायर ने तिलक को आउट करार दिया लेकिन वधेरा ने तुरंत ही DRS की मांग करने के लिए तिलक को कहा और फिर फैसला उनके पक्ष में आया ...

विस्तार से पढ़ें:

RR vs MI Live Score: 38 गेदों में जैसे ही तिलक वर्मा का अर्धशतक पूरा हुआ वैसे ही चहल की गेंद पर अंपायर ने तिलक को आउट करार दिया लेकिन वधेरा ने तुरंत ही DRS की मांग करने के लिए तिलक को कहा और फिर फैसला उनके पक्ष में आया और 3RD अंपायर ने उन्हें NOT OUT करार दिया. इसके बाद MI खेमें में खुशी छाई. वधेरा ने ओवर में 6 की बौछार कर दी और 24 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए.

RR vs MI Live

RR vs MI Live पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया

RR vs MI Live आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हो रही है. इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया.

MI VS RR: MI ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी,  पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RR vs MI Live राजस्थान की टीम ने 7 मैच में से 6 मैचों में जीत का स्वाद चखा

RR vs MI Live संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है.राजस्थान की टीम ने 7 मैच में से 6 मैचों में जीत का स्वाद चखा और केवल एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 मैचों में से 3 मैच ही जीते है। 

आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई ने 15 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मैचों में राजस्थान की टीम को जीत मिली. 

वहीं, जयपुर में राजस्थान और मुंबई के बीच कुल 7 बार टक्कर हुई, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने पांच मुकाबले अपने नाम किए। मुंबई की टीम ने आखिरी बार जयपुर में 2012 में जीत हासिल की थी।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।