HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

RR vs GT: राशिद की बल्लेबाजी ने राजस्थान से छीनी जीत, आखिरी ओवर में ऐसे हारे संजू सैमसन के रॉयल्स

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 10 अप्रैल को आईपीएल का मैच 24 खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात में बहुत ही रोमांचक तरीके से जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने भले ही 72 रनों की पारी खेली थी. लेकिन राशिद खान ने आखिरी बॉल पर जो चार रन लगाए उससे गुजरात टाइटंस को जीत नसीब हुई है.

RR vs GT

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RR vs GT: रियान पराग के बल्ले से बरसे रन

RR vs GT मैच में राशिद खान की अगर बात करें तो 11 गेंद में 24 रन जोड़कर उन्होंने राजस्थान के मुंह से यह जीत छीनी है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 196/3 विकेट खोकर स्कोर खड़ा किया. राजस्थान के रियान पराग ने एक बार फिर से इस आईपीएल में अपने बल्लेबाजी की धार दिखाई. रियान पराग ने 76 रन 48 गेंद में ही जड़ दिए.

RR vs GT: शुभमन गिल ने 44 गेंद पर 72 रन जुटाए

वहीं कप्तान संजू सैमसंग की अगर बात करें तो RR vs GT में उन्होंने भी 38 गेंद पर 68 रनों की नॉट आउट पारी खेली. रन चेज करने के लिए उतरी गुजरात टाइटंस शुरुआत से बहुत संतुलित नजर आ रही थी. क्योंकि कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. शुभमन गिल ने 44 गेंद पर 72 रन जुटाए और सुदर्शन ने 29 गेंद पर 35 रन.

--advertisement--

GTvsPBKS: प्लेइंग इलेवन देख हो जाएंगे हैरान, PBKS ने जीता टॉस

RR vs GT: गिल के आउट होते ही होने लगी थी निराशा

एक तरफ गिल टिके हुए थे और, दूसरी तरफ गुजरात के लगातार विकेट गिर रहे थे. तो लग रहा था कि मैच कहीं ना कहीं से गुजरात के हाथों से निकलता हुआ लग रहा है. लेकिन जब गिल आउट हो गए तो यह बात और पुख्ता तरीके से नजर आने लगी उस समय गुजरात का स्कोर 5 विकेट होकर 133 रन था यहां से गिल एंड कंपनी को 28 गेंद पर 64 रन चाहिए थे कुछ देर के बाद शाहरुख खान भी 8 गेंद पर 14 रन जोड़ने के बाद आउट हो गए यहां से गुजरात को जीत के लिए 15 बालों पर 40 रन की जरूरत थी.

RR vs GT

19वें ओवर में जुटाए 20 रन

19 वें ओवर में जब राशिद खान क्रीज पर आए तो 15 गेंद पर 40 रन गुजरात को चाहिए थे. राहुल तेवतिया 6 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे थे. राशिद खान और तेवतिया ने पारी को आगे बढ़ना शुरू किया. इसके बाद 12 गेंद पर गुजरात टाइटंस को 35 रन चाहिए थे. कुलदीप सेन के 19 में ओवर में तेवतिया और राशिद ने मिलकर 20 रन जुटाए.

गुजरात टाइटंस की वापसी की झलक दिखी

20 वें ओवर में 6 गेंद पर 15 रन की जरूरत थी. कप्तान संजू ने 20 वां ओवर आवेश खान को दिया. राशिद और तेवतिया की पारी ने यहां पर कमाल किया. कुलदीप सेन की बॉल पर इन दोनों ने खूब रन बटोरे. डगआउट में बैठे आशीष नेहरा और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर एक कॉन्फिडेंस दिखाई दे रहा था. क्योंकि गेम में गुजरात टाइटंस की वापसी की झलक दिखाई दे रही थी.

RR vs GT: आवेश की पहली गेंद पर राशिद ने जड़े 4 रन

आवेश की पहली गेंद में राशिद खान ने चार रन जुड़े अगली गेंद पर राशिद खान ने दो रन बनाए ओवर की तीसरी गेंद राशीद के बल्ले का बाहरी किनारा लग कर बाउंड्री लाइन की ओर चली गई और गुजरात टाइटंस के खाते में जुड़े चार और रन.

आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर रन आउट हो गए तेवतिया

अब गुजरात को जीत के लिए तीन गेंद पर पांच रन चाहिए थे राशिद ने इसके बाद 20 वें ओवर की चौथी गेंद में एक रन लिया और स्ट्राइक तेवतिया के पास चली गई . इसके बाद गुजरात टाइटंस को दो गेंद पर चार रन चाहिए थे. तेवतिया ने पांचवीं गेंद पर दो रन लिए लेकिन वह रन आउट हो गए.

RR vs GT: आखिरी गेंद पर राशिद का चौका

अब आखिरी गेंद बची हुई थी. जिसे फेस करने की जिम्मेदारी राशिद खान की थी और यहीं पर कमाल हो गया. इस अफगानिस्तानी खिलाड़ी ने आखिरी गेंद में चौका जड़कर अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत का स्वाद चखाया और कुछ इस तरीके से राजस्थान रॉयल्स के जबड़े से जीत छीन कर ले गए गुजरात टाइटंस के धाकड़ राशिद खान.