RPF Recruitment 2024: भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में उप-निरीक्षक (SI) और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। विवरण नीचे पढ़े………..
भारतीय रेलवे की रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में 4000 से अधिक कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन फॉर्म 15 अप्रैल से भर रहे है। आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई है।
रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आरपीएफ कांस्टेबल की 4208 वैकेंसी है। जबकि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के 452 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़े उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। अन्य उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फीस 500 रुपये चुकानी होगी।
RPF Recruitment 2024: कैसे कर आवेदन
इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in जाना होगा। इसके बाद वहां से आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
RPF Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता
- आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए।
- आरपीएफ एसआई भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
RPF Recruitment 2024: उम्र सीमा
- कांस्टेबल पद के लिए उम्र सीमा 18 से 28 साल और एसआई के लिए 20 से 28 साल है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
RPF Recruitment 2024 : चयन प्रक्रिया
आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई भर्ती, दोनों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा (CBT) होगी। इसके बाद सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों का फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) और शारीरिक नापजोख (PMT), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।
RPF Recruitment 2024 : आरपीएफ कांस्टेबल और SI की सैलरी
आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये प्रति माह है। जबकि आरपीएफ कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है।
ये भी पढ़ें: RRB Technician Recruitment 2024: आरआरबी टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन शुरू, इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म