पांवटा साहिब:- आशा कार्यकर्ताओं ने पांवटा साहिब में सरकार के खिलाफ बद्रीपुर चौक से वाई प्वाइंट मुख्य बाजार होकर लघु सचिवालय तक सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली, एसडीएम पांवटा साहिब के मान्ध्य्म से सोंपा ज्ञापन। आशा कार्यकर्ताओं को स्थायी पॉलिसी का गठन और अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि शीघ्र प्रदान करने की मांग रखी गई।
आशा कार्यकर्ता पांवटा इकाई की अध्यक्ष राजबाला और ऊषा ने कहा कि शीघ्र सरकार आशा कार्यकर्ताओं को ठोस और स्थायी पॉलिसी का गठन करें। अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि शीघ्र प्रदान करें, निजी डिलिवरी की प्रोत्साहन राशि मिले, आशा कार्यकर्ताओं को कम से कम 18 हजार मानदेय मिले। हिमाचल सरकार ने जनवरी में एक हजार, अप्रैल व मई में 1500 व 750 रुपये देने की घोषणा की थी लेकिन यह राशि नहीं मिल पाई है। कोविड-19 वैक्सीन का इंसेटिव मिले, गर्भवती महिला चैकअप का 150 रुपये लाभांश मिले।
आशा कार्यकर्ताओं की बद्रीपुर में बैठक हुई। बैठक में इंटक जिलाध्यक्ष सुभाष चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। सुभाष चौधरी कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को उचित मानदेय मिलना जरूरी है। कोविड महामारी में आशा कार्यकर्ताओं ने मामूली मानदेय के बावजूद बेहतरीन कार्य किया है। केंद्र और राज्य सरकारों को इनकी मांगों को प्राथमिकता पर रखना होगा।
इस दौरान पांवटा इकाई की अध्यक्ष राजबाला, महिेंद्रों, रजनी, रीना, अमनरीन, ऊषा, गुरशरण, मंजू, मीरा, प्रेमलता, सीमा, निर्मला, सत्या, संतोष, कनीज, अमिता, मोंटी, सरोज, दया, बक्शों, संगीता, आशा, कर्मजीत कौर, सपना, कमलेश, सुमन, वीना, साबरी, बबली, किरनवाला, कमला, पिंकी, तेज कौर और परमजीत कौर शामिल रहीं।