HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Roorkee : नारसन में पलटी वॉल्वो बस, होमगार्ड समेत 6 घायल, बस चालक फरार

By Alka Tiwari

Published on:

Roorkee narsan accident

Summary

Roorkee : दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी के चेक पोस्ट से टकराते हुए पलट गई है. हादसा होने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में चौकी पर तैनात एक होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल हो ...

विस्तार से पढ़ें:

Roorkee : दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी के चेक पोस्ट से टकराते हुए पलट गई है. हादसा होने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में चौकी पर तैनात एक होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, बस चालक मौके से फरार हो गया है.

Roorkee narsan accident

Roorkee: नारसन बॉर्डर के पास पलटी वॉल्वो बस

मिली जानकारी के मुताबिक Roorkee में आज सुबह करीब चार बजे दिल्ली की ओर से हरिद्वार की तरफ जा रही एक प्राइवेट वॉल्वो बस जैसी ही नारसन बॉर्डर के पास पहुंची, तभी बस नारसन पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टक्करा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और चौकी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चौकी पर तैनात नरेश नामक होमगार्ड भी मलबे के अंदर दब गया और 5 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BREAKING NEWS: मसूरी में बड़ा हादसा, 5 की मौत 1 घायल

Roorkee: राहगीरों ने घायलों को निकाला बाहर

घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहगीरों की मदद से बस की छत पर लगे वेंटिलेशन और टूटे हुए शीशों के रास्ते से यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद मंगलौर कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नारसन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया. हादसे के दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू कराया.

हादसे के बाद बस चालक मौके से हुआ फरार

मंगलौर कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बस चौकी से टकराते हुए हाईवे पर पलट गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर बस को क्रेन की मदद से साइड में कराया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन बस चालक मौके से फरार हो गया है. बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।