कुल्लू : रोहतांग दर्रा आधिकारिक तौर पर पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के अलर्ट और सड़क पर ब्लैक आइस जमने के कारण प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बुधवार को उपायुक्त कुल्लू ने बतौर जिला दंडाधिकारी इसकी अधिसूचना जारी की है। रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट बनाने की साइट भी बंद कर दी गई है।
27 नवंबर को एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा, पुलिस और बीआरओ केसाथ रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क यातायात के लिए सही नहीं पाई गई। इस कारण रोहतांग यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया।
एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा की सिफारिश पर उपायुक्त कुल्लु आशुतोष गर्ग ने बुधवार को उसकी अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार मढ़ी में स्थापित पुलिस चौकी भी गुलाबा के लिए स्थापित की गई है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।