HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

Rohit Sharma Birthday: वाइफ को लगाया गले.. काटा केक, रोहित शर्मा ने कुछ यूं मनाया अपना 37वां बर्थडे

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

Rohit Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल मैच है. इससे पहले रोहित ने केक काटकर अपना यह बर्थडे सलिब्रेट किया.

Rohit Sharma Birthday

Rohit Sharma Birthday: स्पेशल लोगों के साथ केक काटकर जश्न मनाया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आज 37 साल के हो गए हैं. रोहित ने इस मौके पर अपने स्पेशल लोगों के साथ केक काटकर जश्न मनाया. उनकी कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिसमें रोहित शर्मा केक काटते नजर आ रहे हैं और साथ में उनकी वाइफ रितिका सजदेह भी हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rohit Sharma Birthday: आज आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला भी खेला जाना है

इनके अलावा भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ पास खड़े नजर आ रहे हैं. बता दें कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में रोहित शर्मा अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ी पारी खेलकर इस दिन और को खास बनाना चाहेंगे.

--advertisement--

T20 World Cup 2024 : रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन को मिली जगह, हार्दिक बने उपकप्तान

Rohit Sharma Birthday: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं PHOTOS

रोहित शर्मा के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक फोटो में वह केक काटते नजर आ रहे हैं, उनके पास में ही वाइफ रितिका भी खड़ी हैं और सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं, एक अन्य फोटो में रोहित शर्मा बर्थडे सेलिब्रेशन के समय अपनी वाइफ को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं. 

 

Rohit Sharma Birthday: वाइफ को लगाया गले.. काटा केक, रोहित शर्मा ने कुछ यूं मनाया अपना 37वां बर्थडे

T20 WORLD CUP 2024 में करेंगे कप्तानी

आईपीएल 2024 के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में एक्शन में नजर आएंगे. इस बड़े टूर्नामेंट में रोहित के कन्धों पर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी. 2023 में हुए ODI वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे, जब टीम ने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल की टिकट पक्की की थी. हालांकि, भारत को ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मैच में हरा दिया था, जिससे पिछले 10 सालों से चला आ रहा ICC ट्रॉफी जीतने का इंतजार और बढ़ गया. ऐसे में अब रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने चाहेगी.