HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर गिरीं चट्टानें, एक घंटे के भीतर बहाल हुआ हाईवे   

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

चंबा : जिले में देररात हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। जिला मुख्यालय के साथ लगते सुल्तानपुर मोहल्ले में लोगों के घरों और निजी शिक्षण संस्थान में कीचड़ और मलबा घुस गया। वहीं, भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे बग्गा के पास भारी भरकम चट्टानें गिरने से सुबह 6 बजे यातायात ...

विस्तार से पढ़ें:

चंबा : जिले में देररात हुई भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। जिला मुख्यालय के साथ लगते सुल्तानपुर मोहल्ले में लोगों के घरों और निजी शिक्षण संस्थान में कीचड़ और मलबा घुस गया।

वहीं, भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे बग्गा के पास भारी भरकम चट्टानें गिरने से सुबह 6 बजे यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विभागीय मशीनरी ने सुबह 7 बजे यातायात के लिए मार्ग को बहाल करवाया। जिले में लोक निर्माण मंडल डलहौजी में 6 मार्ग, चंबा में 12, तीसा में 11 और सलूणी में 6 मार्गों पर यातायात थम गया। बंद पड़े सड़क मार्गों को विभागीय मशीनरी और लेबर यातायात के लिए बहाल करने में कड़ी मशक्कत के साथ जुटी रही।

एनएच मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि भरमौर-पठानकोट हाईवे एक घंटे के भीतर बहाल कर दिया गया।