कुल्लू : एनएच-305 पर बंजार नगर से जिभी सड़क पर भियोट मोड़ के समीप वीरवार शाम को बड़ी चट्टान सहित मलबा गिरने से यातायात करीब 3 घंटे तक पूरी तरह से ठप्प रहा। मुख्य सड़क के बंद होने के कारण जैसे ही यातायात को दमोठी-भरठीधार सड़क पर डायवर्ट कर दिया तो दमोठी-भरठीधार सड़क भी लटीपरी गांव के समीप पहाड़ी से मलबा गिरने के चलते बंद हो गई, जिस कारण जिभी, गाड़ागुशैणी, सोझा और आनी की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं उपरोक्त रूटों पर जाने वाली बसों के यात्रियों को भी ट्रांसमीट कर भेजा गया।
एनएच-305 के सहायक अभियंता टहल सिंह शर्मा का कहना है कि यातायात बहाल करने के लिए मशीनें जुट गई हैं और जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरएल ठाकुर ने कहा कि दमोठी-भरठीधार सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है, जल्द सड़क बहाल की दी जाएगी।