HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ऋषिकेश: 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी ये ट्रेन, मोरारी बापू ने दिखाई हरी झंडी

By Alka Tiwari

Published on:

morari-bapu

Summary

ऋषिकेश: योग नगरी रेलवे स्टेशन से 12 ज्योतिर्लिंग की रामकथा यात्रा का शुभारंभ हो गया है। आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मोरारी बापू के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे। 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन ...

विस्तार से पढ़ें:

ऋषिकेश: योग नगरी रेलवे स्टेशन से 12 ज्योतिर्लिंग की रामकथा यात्रा का शुभारंभ हो गया है। आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से चलने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मोरारी बापू के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे।

12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने वाली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

बता दें भगवान शिव के पवित्र श्रावण मास के अधिकमास में आयोजित यह अद्वितीय यात्रा देश के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों तक जाएगी। इस कथा यात्रा में दो रेल गाड़ियां कैलाश व चित्रकूट शामिल हैं। ये ट्रेन 1008 यात्रियों के साथ 12 हजार किमी का सफर तय करते हुए ज्योतिर्लिंगों के अलावा जगन्नाथ पुरी व द्वारका पुरी और तिरुपति बालाजी धाम को भी जोड़ेगी।

आठ राज्यों से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

जानकारी के अनुसार रामकथा वाचक मोरारी बापू ने कहा कि यह आध्यात्मिक यात्रा भारत को जोड़ने की यात्रा है। तीर्थनगरी ऋषिकेश से शुरू हुई ज्योतिर्लिंगों की रामकथा यात्रा आठ राज्यों से होकर गुजरेगी। बताया जा रहा है कि 18 दिन की इस यात्रा का समापन मोरारी बापू के गांव नमाजरा में होगा। इस बीच महाराष्ट्र और गुजरात में बापू कथा भी करेंगे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।