Rishikesh: नहाने के दौरान एक युवक गंगा में डूब गया। बेटे को डूबता देख युवक के पिता ने गंगा में उतर गए। इस दौरान दोनों गंगा के तेज बहाव में बह गए।
Rishikesh: गंगा में डूबा बेटा, बचाने के लिए पिता ने लगाई छलांग, दोनों लापताबेटे को डूबता देख पिता ने लगाई छलांग
घटना गुरुवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार संजय थापा (52) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घूमने के लिए देहरादून से Rishikesh की ओर आ रहे थे। इस दौरान वे रास्ते में रुके और मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाने के लिए उतर गए। जानकारी के अनुसार आशीष (23) पुत्र संजय नहाने के दौरान गंगा में डूब गया।
Kailash Gahtori : नहीं रहे कैलाश गहतोड़ी, सीएम धामी के लिए छोड़ी थी चंपावत सीट, धामी ने जताया शोक
पिता और बेटे की तलाश जारी
बेटे को डूबता देख संजय ने गंगा में छलांग लगा दी। पिता और बेटा दोनों गंगा के तेज बहाव में बहकर लपट हो गए। तभी संजय की पत्नी और बेटे ऋषि ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पिता और बेटे का रेस्क्यू जारी है।