HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ऋषिकेशः मजदूरों को लेकर पहुंचा चिनूक, एम्स में सभी का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

By Alka Tiwari

Published on:

चिनूक

Summary

सिलक्यारा टनल में फंसे सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर चिन्यालीसौंड़ अस्पताल ले जा गया था। जहां से उन्हें एयर लिफ्ट कर चिनूक ऋषिकेश एम्स पहुंच चुका है। ऋषिकेश एम्स में सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मजदूरों को लेकर ऋषिकेश पहुंचा चिनूक सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को ...

विस्तार से पढ़ें:

सिलक्यारा टनल में फंसे सभी मजदूरों को रेस्क्यू कर चिन्यालीसौंड़ अस्पताल ले जा गया था। जहां से उन्हें एयर लिफ्ट कर चिनूक ऋषिकेश एम्स पहुंच चुका है। ऋषिकेश एम्स में सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

मजदूरों को लेकर ऋषिकेश पहुंचा चिनूक

सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को लेकर चिनूक हेलीकॉप्टर ऋषिकेश पहुंच चुका है। ऋषिकेश एम्स में सभी के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जिसके बाद सभी मजदूरों को उनके घर भेज दिया जाएगा। मजदूरों के परिजनों को एंबुलेंस से ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया है। कुछ ही देर में परिजन भी मजदूरों के साथ एम्स ऋषिकेश में मौजूद होंगे।

सीएम धामी ने मजदूरों को बांटी राहत राशि

ऋषिकेश के लिए रवाना होने से पहले सीएम धामी चिन्यालीसौंड़ अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मजदूरों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान सीएम धामी ने सभी मजदूरों को राहत राशि के एक-एक लाख के चेक बांटे।

आज दून में मनाया जाएगा इगास लोकपर्व

श्रमिकों के सकुशल सुरंग से बाहर आने की खुशी में आज मुख्यमंत्री आवास में आज शाम इगास मनाई जाएगी। दीपावली के 17 दिन बाद पहली बार उत्तराखंड में लोकपर्व इगास मनाया जाएगा। बता दें कि इगास उत्तराखंड का लोकपर्व है जिसे दीपावली के 11 दिन बाद मनाया जाता है।

बता दें कि हर साल मुख्यमंत्री आवास में इगास लोकपर्व धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 41 मजदूरों के फंसे होने के कारण सीएम धामी ने इगास धूमधाम से ना मनाने का फैसला लिया था।जिसके बाद आज इसे मनाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।